PATNA: दिल्ली रूट पर बिहार और उत्तर प्रदेश की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. ट्रेनों के संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। परिणामस्वरूप, सोमवार को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली और गुजरने वाली सात ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। ट्रेनों में सप्तक्रांति सुपरफास्ट, वैशाली एक्सप्रेस, गरीब रथ, बिहार संपर्क क्रांति और अन्य शामिल हैं।


रेलवे ने कहा कि एनआई वर्क के कारण मुजफ्फरपुर से सहरसा-नई दिल्ली के लिए खुलने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस, वैशाली क्लोन एक्सप्रेस और 04061 बरौनी दिल्ली समर स्पेशल एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया. . ट्रेनों का संचालन मनकापुर-अयोध्याधाम-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते किया जा रहा है। बरौनी-नई दिल्ली समर स्पेशल को छोड़कर ये सभी ट्रेनें जुलाई तक संशोधित रूट पर चलती रहेंगी रेलवे की ओर से रूटचार्ट पहले ही जारी कर दिया गया था

दानापुर-सिकंदराबाद समेत इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद या सिकंदराबाद के बीच विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है. सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल हर शनिवार, दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल हर सोमवार, हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हर शनिवार, रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल हर मंगलवार, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल हर बुधवार और रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल हर शुक्रवार को चलेगी।