Tatanagar Jaynagar train will start : मिथिलावासियो की डिमांड पूरी, टाटानगर से जयनगर के साप्ताहिक ट्रेन की होगी शुरुआत

Star Mithila News
0

दरभंगा : रेल विभाग ने जयनगर से टाटानगर तक साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने साप्ताहिक ट्रेन को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसकी तारीख जारी कर दी जायेगी.


रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर-जयनगर-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है. ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 18.50 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 19.30 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 11.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी।


ट्रेन चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजबेरा, धनबाद, जसीडीह, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के परिचालन से न केवल मिथिला और टाटानगर के बीच सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में यात्रियों की लंबे समय से प्रतीक्षित मांग भी पूरी होगी और यह क्षेत्र के सामाजिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद साबित होगी। ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 जनरल कोच, 07 स्लीपर, 03 एसी/3 और 01 एसी/2 सहित 17 कोच होंगे।


जयनगर-दरभंगा रूट से एक भी ट्रेन पहले टाटानगर के लिए नहीं थी. इस रूट के सभी यात्रियों के लिए एकमात्र सहारा टाटा छपरा ट्रेन थी, जिससे इस रूट के यात्री समस्तीपुर जाकर इस ट्रेन को पकड़ते थे। लेकिन रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई दरभंगा रूट पर जयनगर से टाटानगर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन से अब यात्रियों की एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। टाटानगर पहुंचने के लिए यात्रियों को अब घंटों पहले अपने घर से नहीं निकलना पड़ेगा और न ही समस्तीपुर स्टेशन पर घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ेगा।

टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस के रैक का होगा उपयोग

टाटा-जयनगर- टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टाटा- गोड्डा- टाटा एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि टाटा -गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन सोमवार को टाटा से और गोड्डा से इसका परिचालन मंगलवार को होता है. बाकी पांच दिन यह ट्रेन टाटा में खडी रहती है. इस ट्रेन के रैक का उपयोग कर टाटा जयनगर ट्रेन चलाया जाएगा .


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top