आसनसोल: रेल यात्रियों के लिए एक हैरान करने वाली खबर है। दरअसल में 8 मेमू ट्रेनों को मर्ज (विलय) करने का फैसला पूर्व रेलवे के द्वारा किया गया है। ये जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गई है। जानकारी के मुताबिक किसी रूट पर चल रहे ट्रेनों से रेलवे को घाटा होता है तो इस प्रकार का फैसला लिया जाता है। आसनसोल से चलने वाली 4 मेमू ट्रेन का परिचालन 2 सितम्बर से बंद कर दिया जाएगा वहीं आसनसोल तक आने वाली 4 ट्रेनों को उस बंद किये गये ट्रेन के स्थान पर चलाया जाएगा। पूर्व रेलवे ने कहा है कि इस विलय का उद्देश्य प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे समग्र यात्रा अनुभव में वृद्धि होगी.
ये ट्रेनें 2 सितंबर से हो जाएंगी बंद
03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर03548 आसनसोल-बर्दमान मेमू पैसेंजर03596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर03514 आसनसोल-बर्दमान मेमू पैसेंजरइन ट्रेनों का कर दिया गया विलय
03533 बर्द्धमान से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन और 03675 आसनसोल से झाझा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर का विलय करते हुए अब ट्रेन संख्या 03533 ही अब बर्द्धमान और झाझा के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन बनकर चलेगी। नयी मेमू ट्रेन बर्धमान से सुबह 07ः30 बजे रवाना होगी और 12ः55 बजे झाझा पहुंचेगी. दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज को छोड़कर इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा।
03519 बर्धमान से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन और 03596 आसनसोल से बोकारो स्टील सिटी के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन नंबर 03519 ही अब बर्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर बनकर चलेगी। यह नयी मेमू ट्रेन बर्धमान से दिन में 15ः35 बजे रवाना होगी और रात को 23ः56 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज को छोड़कर इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा।
03676 झाझा से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर और 03548 आसनसोल से बर्धमान के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन नंबर 03676 अब झाझा से बर्धमान के बीच मेमू पैसेंजर बनकर चलेगी. यह नयी मेमू ट्रेन झाझा से 13ः20 बजे रवाना होगी और 18ः45 बजे बर्धमान पहुंचेगी. इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा।
03595 बोकारो स्टील सिटी से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर तथा 03514 आसनसोल से बर्धमान के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान मेमू पैसेंजर का बनाया गया है। यही नयी मेमू ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से 03ः30 बजे रवाना होगी तथा 11ः00 बजे बर्धमान पहुंचेगी. इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा
भारतीय रेलवे देश भर में हजारों ट्रेनें चलाती है. कई बार किसी रूट पर जब रेलवे को नुकसान होने लगता है, तो कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया जाता है. कई बार रेलवे की ओर से कहा जाता है कि 2 या 3 ट्रेनों की जगह 1 ही ट्रेन चलाई जाएगी. इसे रेलवे 3 ट्रेनों का विलय कहता है. यानी 3 ट्रेन की जगह 1 ट्रेन ही चलेगी
पूर्व रेलवे ने अभी कितने ट्रेनों के विलय का फैसला किया है?
वर्तमान में पूर्व रेलवे ने 8 मेमू ट्रेनों का विलय करने का फैसला किया है. अभी इन 8 की जगह सिर्फ 4 ट्रेनें ही चलेंगी.
आसनसोल: रेल यात्रियों के लिए एक हैरान करने वाली खबर है। दरअसल में 8 मेमू ट्रेनों को मर्ज (विलय) करने का फैसला पूर्व रेलवे के द्वारा किया गया है। ये जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गई है। जानकारी के मुताबिक किसी रूट पर चल रहे ट्रेनों से रेलवे को घाटा होता है तो इस प्रकार का फैसला लिया जाता है। आसनसोल से चलने वाली 4 मेमू ट्रेन का परिचालन 2 सितम्बर से बंद कर दिया जाएगा वहीं आसनसोल तक आने वाली 4 ट्रेनों को उस बंद किये गये ट्रेन के स्थान पर चलाया जाएगा। पूर्व रेलवे ने कहा है कि इस विलय का उद्देश्य प्रमुख गंतव्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जिससे समग्र यात्रा अनुभव में वृद्धि होगी.
ये ट्रेनें 2 सितंबर से हो जाएंगी बंद
03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर
03548 आसनसोल-बर्दमान मेमू पैसेंजर
03596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर
03514 आसनसोल-बर्दमान मेमू पैसेंजर
इन ट्रेनों का कर दिया गया विलय
03533 बर्द्धमान से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन और 03675 आसनसोल से झाझा के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर का विलय करते हुए अब ट्रेन संख्या 03533 ही अब बर्द्धमान और झाझा के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन बनकर चलेगी। नयी मेमू ट्रेन बर्धमान से सुबह 07ः30 बजे रवाना होगी और 12ः55 बजे झाझा पहुंचेगी. दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज को छोड़कर इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा।
03519 बर्धमान से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन और 03596 आसनसोल से बोकारो स्टील सिटी के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन नंबर 03519 ही अब बर्धमान-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर बनकर चलेगी। यह नयी मेमू ट्रेन बर्धमान से दिन में 15ः35 बजे रवाना होगी और रात को 23ः56 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. दुर्गापुर, अंडाल और रानीगंज को छोड़कर इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा।
03676 झाझा से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर और 03548 आसनसोल से बर्धमान के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन नंबर 03676 अब झाझा से बर्धमान के बीच मेमू पैसेंजर बनकर चलेगी. यह नयी मेमू ट्रेन झाझा से 13ः20 बजे रवाना होगी और 18ः45 बजे बर्धमान पहुंचेगी. इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा।
03595 बोकारो स्टील सिटी से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर तथा 03514 आसनसोल से बर्धमान के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर को मिलाकर ट्रेन संख्या 03595 बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान मेमू पैसेंजर का बनाया गया है। यही नयी मेमू ट्रेन बोकारो स्टील सिटी से 03ः30 बजे रवाना होगी तथा 11ः00 बजे बर्धमान पहुंचेगी. इस नई ट्रेन का ठहराव पूर्ववत रहेगा
भारतीय रेलवे देश भर में हजारों ट्रेनें चलाती है. कई बार किसी रूट पर जब रेलवे को नुकसान होने लगता है, तो कुछ ट्रेनों को बंद कर दिया जाता है. कई बार रेलवे की ओर से कहा जाता है कि 2 या 3 ट्रेनों की जगह 1 ही ट्रेन चलाई जाएगी. इसे रेलवे 3 ट्रेनों का विलय कहता है. यानी 3 ट्रेन की जगह 1 ट्रेन ही चलेगी
पूर्व रेलवे ने अभी कितने ट्रेनों के विलय का फैसला किया है?
वर्तमान में पूर्व रेलवे ने 8 मेमू ट्रेनों का विलय करने का फैसला किया है. अभी इन 8 की जगह सिर्फ 4 ट्रेनें ही चलेंगी.