PURNEA: पुर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज के बीच आज से चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

Star Mithila News
0

पुर्णिया: आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड यात्रियों के लिए एक डीएमयू ट्रेन चलाएगा। पूर्णिया कोर्ट और बिहारीगंज के बीच डीएमयू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 05231/05232 का परिचालन किया जाएगा. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अगस्त यानी आज से 31 दिसंबर तक पूर्णिया कोर्ट एवं बिहारीगंज से प्रतिदिन किया जायेगा ।

कोच संरचना एवं ठहराव

गाड़ी संख्या 05232/05231 एक डेमू ट्रेन होगा जो अपने यात्रा के दौड़ान दोनों दिशा में कृत्यानंद नगर, अली नगर टोला, सरसी, बनमनखी, सुखासन कोठी, औराही, सुखसेना हाल्ट, बड़हराकोठी, रघुवंशनगर एवं महीखंड हॉल्ट पर रुकेगी.

पुर्णिया कोर्ट से बिहारीगंज की ओर

गाड़ी संख्या 05232 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 07.45 बजे पूर्णिया कोर्ट से खुलेगी, 8.25 बजे बनमनखी में रुकेगी और 9.40 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी.

बिहारीगंज से पुर्णिया की ओर

वापसी में गाड़ी संख्या 05231 बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट पैसेंजर स्पेशल 29 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे बिहारीगंज से खुलेगी, 11 बजे बनमनखी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 12ः05 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top