Muzaffarpur to Anand Vihar Special Train : रेल मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी से बगहा होते हुए आनंद विहार तक नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की भारी भीड़ को देखते हुए मुजफ्फरपुर आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 05283-05284 को 24 अगस्त से फिर से शुरू किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 अगस्त से 7 सितंबर तक रोजाना सुबह 7.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

ट्रेन का रूट

ट्रेन मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ और मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।

शुरुआत में ट्रेन को 14 फेरों के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की मांग और जरूरत के आधार पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. बुकिंग शुरू हो गई है।

भैरोगंज-हरिनगर के बीच 130 किमी की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन चली

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड में भैरोगंज से हरिनगर स्टेशन तक रेल दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद गुरुवार को दोनों स्टेशनों के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलायी गयीं. नई रेल लाइन पर एक साथ ट्रेनों का परिचालन देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा आयुक्त सुवोमय मित्रा, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव, सीओ रामजन्म, मुख्य अभियंता आरके राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल किया गया।