DARBHANGA: दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब नए समय पर चलेगी, नई समय सारणी जारी

Star Mithila News
0

दरभंगा: अपरिहार्य कारणों से दरभंगा से सिकंदराबाद के चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008) के समय में परिवर्तन किया गया है। अब 30 अगस्त से 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने नये समय पर चलेगी। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। संसोधित समय सारणी के अनुसार इस ट्रेन को करीब एक घंटा स्लो (धीमा) करने के निर्णय लिया गया है।

नया समय सारणी

दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस अब दरभंगा से 30 अगस्त से अपने पूर्व निर्धारित समय 07ः10 बजे खुलेगी जो समस्तीपुर जं0 08ः18 बजे, बरौनी जं0 09ः20 बजे, किऊल जं0 10ः43 बजे, झाझा 12ः30 बजे, जसीडीह जं0 13ः07 बजे, मधुपुर जं0 13ः35 बजे, चितरंजन 14ः30 बजे, धनबाद जं0 16ः15 बजे, बोकारो एसटीएल सिटी 18ः05 बजे, मूरी जं0 19ः28 बजे, रांची 20ः45 बजे, राउरकेला 00ः02 बजे, झारसुगुड़ा जं0 01ः48 बजे, रायगढ़ 02ः47 बजे, बिलासपुर जं0 04ः45 बजे, रायपुर जं0 06ः25 बजे, दुर्ग 07ः20 बजे, राज नंदगांव 07ः46 बजे, गोंदिया जं0 09ः25 बजे, वडसा 10ः48 बजे, बल्हारशाह 12ः55 बजे, सिरपुर कागजनगर 13ः44 बजे, मनचेरिल 14ः34 बजे, रामगुंडम 14ः55 बजे, काजीपेट जं0 16ः11 बजे, होते हुए सिकंदराबाद 20ः25 बजे पहुंचेगी।

कहां हुआ समय में बदलाव

गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस के नये संशोधित समय सारणी के मुताबिक काजीपेट से 16ः11 बजे ये ट्रेन खुलकर अब 19ः25 बजे बजाए 20ः25 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद - दरभंगा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 22ः40 बजे सिकंदराबाद से खुलकर दरभंगा 13ः28 बजे पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top