झंझारपुर: पूर्व मध्य रेलवे के अन्तर्गत समस्तीपुर रेल मंडल के झंझारपुर - लौकहा रेलखंड पर अब विद्युत वाली रेल गाड़ी चलेगी। इसको लेकर विभाग तत्परता से कार्य कर रही है। मिथिला क्षेत्र में आमान परिवर्तन के बाद झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पिछले कई महिनों से चल रहा था जो अब पूरा होने वाला है।

17 अगस्त से विद्युत तारों में दौड़ेगी 25000 वोल्ट्स का पावर

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक समस्तीपुर मण्डल, पूर्व मध्य रेलवे के झंझारपुर-लौकहा बाजार खण्ड पर 17 अगस्त से कर्षण लाईन को 25000 वोल्ट्स ए.सी पर चार्ज किया जाएगा इसिलिए रेल समपार फाटकों पर हाइट गेज लगा दिया गया है जिनकी उँचाई सड़क तल से 4.78 मीटर है अतः 4.78 मीटर से उंचे वाले माल/ सामान का ढ़ुलाई कर्षण लाईन होते हुए पार न करें, इससे जान माल की खतरा हो सकती है। इसकी जानकारी उप मुख्य विद्युत अभियंता के द्वारा दी गई है।

अगले माह झंझारपुर से लौकहा तक चलेगी ट्रेन

झंझारपुर - लौकहा रेलखंड पर अगले माह से लौकहा तक ट्रेन दौड़ने लगेगी। दो जोड़ी ट्रेनों के स्वीकृति के बाद अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। इस रेलखंड पर सितम्बर के अंत में ट्रेन परिचालन की बात बताई गई है। स्वीकृत ट्रेन अभी झंझारपुर से लौकहा के बीच चलेगी।