खगड़िया: भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को जिला महामंत्री शंभू शरण राय के आवास पर हुई। जिसमें ट्रेन नंबर 03474 / 75 जो जमालपुर से खगड़िया तक जाती है, उसका विस्तार मानसी तक किये जाने की जानकारी दी गई। 19 अगस्त से जमालपुर से खगड़िया के बीच चलने वाली 03474/03475 डेमू ट्रेन मानसी तक जायेगी।
जमालपुर से मानसी की ओर
गाड़ी संख्या 03474 जमालपुर - मानसी डेमू ट्रेन अब जमालपुर से 09ः30 बजे खुलकर, मंुगेर 09ः45 बजे, सबदलपुर जं0 10ः01 बजे, उमेश नगर 10ः12 बजे, खगड़िया जं0 10ः23 बजे होते हुए मानसी जं0 11ः05 बजे पहुंचेगी।मानसी से जमालपुर की ओर
गाड़ी संख्या 03473 मानसी - जमालपुर डेमू ट्रेन अब मानसी से 11ः15 बजे खुलकर खगड़िया 11ः25 बजे, उमेशनगर 11ः35 बजे, सबदलपुर 11ः44 बजे, मुंगेर 12ः05 बजे होते हुए जमालपुर 12ः25 बजे पहुंचेगी।
मानसी को नई ट्रेन मिलने से क्षेत्र मंे काफी खुशी है, लोगों का कहना है कि जहां जमालपुर की ओर जाने में बस से 200 रूपया तक का खर्च आता था तो वहीं अब ट्रेन से सफर करने में मात्र 40 रूपया का खर्च आयेगा। इस डेमू ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त से मानसी से जमालपुर के बीच किया जाएगा।
खगड़िया: भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को जिला महामंत्री शंभू शरण राय के आवास पर हुई। जिसमें ट्रेन नंबर 03474 / 75 जो जमालपुर से खगड़िया तक जाती है, उसका विस्तार मानसी तक किये जाने की जानकारी दी गई। 19 अगस्त से जमालपुर से खगड़िया के बीच चलने वाली 03474/03475 डेमू ट्रेन मानसी तक जायेगी।
जमालपुर से मानसी की ओर
गाड़ी संख्या 03474 जमालपुर - मानसी डेमू ट्रेन अब जमालपुर से 09ः30 बजे खुलकर, मंुगेर 09ः45 बजे, सबदलपुर जं0 10ः01 बजे, उमेश नगर 10ः12 बजे, खगड़िया जं0 10ः23 बजे होते हुए मानसी जं0 11ः05 बजे पहुंचेगी।
मानसी से जमालपुर की ओर
गाड़ी संख्या 03473 मानसी - जमालपुर डेमू ट्रेन अब मानसी से 11ः15 बजे खुलकर खगड़िया 11ः25 बजे, उमेशनगर 11ः35 बजे, सबदलपुर 11ः44 बजे, मुंगेर 12ः05 बजे होते हुए जमालपुर 12ः25 बजे पहुंचेगी।
मानसी को नई ट्रेन मिलने से क्षेत्र मंे काफी खुशी है, लोगों का कहना है कि जहां जमालपुर की ओर जाने में बस से 200 रूपया तक का खर्च आता था तो वहीं अब ट्रेन से सफर करने में मात्र 40 रूपया का खर्च आयेगा। इस डेमू ट्रेन का परिचालन 19 अगस्त से मानसी से जमालपुर के बीच किया जाएगा।