दरभंगा। सीतमाढ़ी के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन होगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर नीलम ने आदेश जारी किया है। ट्रेन की समय सारिणी भी जारी की है। सिर्फ परिचालन तिथि की घोषणा बाकी है।
आठ कोच की इस मेमू ट्रेन का परिचालन दैनिक ट्रेनों की तर्ज पर होगा। यह दरभंगा से खुलकर कमतौल, जनकरपुर रोड, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी।इस ट्रेन के परिचालन के स्वीकृति पर खुशी जताते हुए जनकपुर रोड निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इससे सीतामढ़ी से दीघा घाट, पटना लगभग सवा तीन घंटे में पहुंच सकेंगे।
दरभंगा से पाटलीपुत्र की ओर
दरभंगा- पाटलीपुत्र फास्ट ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 03ः00 बजे दरभंगा से खुलेगी जो जो कमतौल 03ः20 बजे, जनकपुर रोड 03ः43 बजे, सीतामढ़ी 04ः15 बजे, रून्नीसैदपुर 04ः48 बजे, मुजफ्फरपुर 05ः45 बजे, हाजीपुर 06ः55 बजे, सोनपुर 07ः10 बजे, दीघा ब्रीज हॉल्ट 07ः44 बजे होते हुए पाटलीपुत्र सुबह 08 बजे पहुंचेगी।
पाटलीपुत्र से दरभंगा की ओर
वापसी में पाटलीपुत्र दरभंगा फास्ट ट्रेन प्रत्येक दिन शाम 19ः30 बजे पाटलीपुत्र से खुलकर दीघा ब्रीज हॉल्ट 19ः35 बजे, सोनपुर 20ः02, हाजीपुर 20ः15 बजे, मुजफ्फरपुर 21ः25 बजे, रून्नीसैदपुर 22ः08 बजे, सीतामढ़ी 23ः10 बजे, जनकपुर रोड 00ः05 बजे, कमतौल 00ः28 बजे होते हुए दरभंगा रात्री करीब 00ः55 बजे पहुंचेगी।
दरभंगा। सीतमाढ़ी के रास्ते दरभंगा से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन होगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर नीलम ने आदेश जारी किया है। ट्रेन की समय सारिणी भी जारी की है। सिर्फ परिचालन तिथि की घोषणा बाकी है।
आठ कोच की इस मेमू ट्रेन का परिचालन दैनिक ट्रेनों की तर्ज पर होगा। यह दरभंगा से खुलकर कमतौल, जनकरपुर रोड, सीतामढ़ी, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
इस ट्रेन के परिचालन के स्वीकृति पर खुशी जताते हुए जनकपुर रोड निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इससे सीतामढ़ी से दीघा घाट, पटना लगभग सवा तीन घंटे में पहुंच सकेंगे।
दरभंगा से पाटलीपुत्र की ओर
दरभंगा- पाटलीपुत्र फास्ट ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 03ः00 बजे दरभंगा से खुलेगी जो जो कमतौल 03ः20 बजे, जनकपुर रोड 03ः43 बजे, सीतामढ़ी 04ः15 बजे, रून्नीसैदपुर 04ः48 बजे, मुजफ्फरपुर 05ः45 बजे, हाजीपुर 06ः55 बजे, सोनपुर 07ः10 बजे, दीघा ब्रीज हॉल्ट 07ः44 बजे होते हुए पाटलीपुत्र सुबह 08 बजे पहुंचेगी।
पाटलीपुत्र से दरभंगा की ओर
वापसी में पाटलीपुत्र दरभंगा फास्ट ट्रेन प्रत्येक दिन शाम 19ः30 बजे पाटलीपुत्र से खुलकर दीघा ब्रीज हॉल्ट 19ः35 बजे, सोनपुर 20ः02, हाजीपुर 20ः15 बजे, मुजफ्फरपुर 21ः25 बजे, रून्नीसैदपुर 22ः08 बजे, सीतामढ़ी 23ः10 बजे, जनकपुर रोड 00ः05 बजे, कमतौल 00ः28 बजे होते हुए दरभंगा रात्री करीब 00ः55 बजे पहुंचेगी।