झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। सहरसा से निर्मली, झंझारपुर होते हुए आनन्द विहार (ट.) तक जाने और आने वाली 04032/31 गरीब रथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का फेरा बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 01 दिसंबर तक चलेगी। पहले इस ट्रेन को 17 अगस्त से 1 नवंबर तक सप्ताह में 5 दिन चलाने का निर्णय लिया गया था। जिसे बढ़ाकर अब 01 दिसंबर तक दिया गया है। इस ट्रेन का अप/डाउन मिलाकर कुल 41 फेरा बढ़ाया गया है। ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने से त्योहारी समय में आने और वापस लौटने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उनका सफर आसान होगा।


बता दें कि 04031 सहरसा आनन्द विहार एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सहरसा से 01ः00 बजे खुलेगी जो 03ः18 बजे झंझारपुर पहुंचेगी । झंझारपुर से 03ः20 बजे खुलने के बाद दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते अगले दिन 04ः10 बजे आनन्द विहार (ट.) पहुंचेगी।

वहीं 04032 आनन्द विहार सहरसा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार आनन्द विहार (टं.) से सुबह 05ः15 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 06ः25 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 06ः27 बजे खुलने के बाद निर्मली, सुपौल के रास्ते 10ः30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

  • अब 1 दिसंबर तक चलेगी सहरसा- आनन्द विहार गरीब रथ एक्सप्रेस

ट्रेन के समय सारिणी पर नजरः

04032 आनन्द विहार टर्मिनल से सहरसा की ओर

गाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल- सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 30 नवबंर तक आनन्द विहार से सहरसा के बीच चलेगी। जो आनन्द विहार से 05ः15 बजे खुलकर, गाजियाबाद 05ः48 बजे, बरेली 10ः10 बजे, गोंडा 16ः25 बजे, गोरखपुर 19ः30 बजे, कप्तानगंज 20ः45 बजे, बगहा 23ः18 बजे, नरकटियागंज 00ः10 बजे, रक्सौल 01ः10 बजे, सीतामढ़ी 02ः40 बजे, दरभंगा 04ः50 बजे, सकरी 06ः00 बजे, झंझारपुर 06ः25 बजे, निर्मली 08ः03 बजे, सरायगढ़ 08ः30 बजे, सुपौल 09ः30 बजे होते हुए 10ः30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

04031 सहरसा से आनन्द विहार टर्मिनल की ओर

गाड़ी संख्या 04031 सहरसा - आनन्द विहार स्पेशल एक्सप्रेस गुरूवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 01 दिसंबर तक सहरसा से आनन्द बिहार के बीच चलेगी। जो सहरसा से 01ः00 बजे दिन में खुलकर सुपौल 13ः35 बजे, सरायगढ़ 14ः00 बजे, निर्मली 14ः40 बजे, झंझारपुर 15ः18 बजे, सकरी 15ः40 बजे, दरभंगा 16ः00 बजे, सीतामढ़ी 17ः45 बजे, रक्सौल 19ः55 बजे, नरकटियागंज 20ः45 बजे, कप्तानगंज 23ः50 बजे, गोरखपुर 00ः55 बजे, गोंडा 03ः25 बजे, बरेली 10ः00 बजे, गाजियाबाद 15ः30 बजे होते हुए आनन्द विहार टर्मिनल 16ः10 बजे पहुंचेगी।