सुपौल: सुपौल से सहरसा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05279/80 सुपौल-सहरसा मेमू ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है जो 15 अगस्त से लागू हो जायेगा। बता दें की अब सुपौल - सहरसा मेमू ट्रेन से लोगों को वैशाली एक्सप्रेस और राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा जाकर पकड़ने में आसानी होगी।
नया समय सारणी जो 15 अगस्त से लागू होगा।
सहरसा से सुपौल की ओर
गाड़ी संख्या 05279 जो सहरसा से सुपौल के बीच चलती है अब 15 अगस्त से सहरसा से 04ः45 बजे खुलेगी जो पचगछिया 04ः58 बजे, गढ़बरूआरी 05ः08 होते हुए सुपौल 05ः30 बजे पहुंचेगी।सुपौल से सहरसा की ओर
वहीं गाड़ी संख्या 05280 जो सुपौल से सहरसा के बीच चलती है अब 15 अगस्त सुपौल से 05ः50 बजे खुलकर गढ़बरूआरी 06ः03 बजे, पचगछिया 06ः13 बजे होते हुए सहरसा करीब 06ः35 बजे पहुंचेगी।
ज्ञात हो सहरसा से पटना जाने के लिए गाड़ी संख्या 12567 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07ः15 बजे खुलती है तो वहीं सहरसा से नई दिल्ली जाने के लिए गाड़ी संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06ः45 बजे खुलती है और अब इस मेमू ट्रेन के समय में संशोधन से 06ः35 बजे यात्री सुपौल से सहरसा पहुंचकर अपने निर्धारित ट्रेनों का सफर कर सकते है।
सुपौल: सुपौल से सहरसा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05279/80 सुपौल-सहरसा मेमू ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है जो 15 अगस्त से लागू हो जायेगा। बता दें की अब सुपौल - सहरसा मेमू ट्रेन से लोगों को वैशाली एक्सप्रेस और राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहरसा जाकर पकड़ने में आसानी होगी।
नया समय सारणी जो 15 अगस्त से लागू होगा।
सहरसा से सुपौल की ओर
गाड़ी संख्या 05279 जो सहरसा से सुपौल के बीच चलती है अब 15 अगस्त से सहरसा से 04ः45 बजे खुलेगी जो पचगछिया 04ः58 बजे, गढ़बरूआरी 05ः08 होते हुए सुपौल 05ः30 बजे पहुंचेगी।
सुपौल से सहरसा की ओर
वहीं गाड़ी संख्या 05280 जो सुपौल से सहरसा के बीच चलती है अब 15 अगस्त सुपौल से 05ः50 बजे खुलकर गढ़बरूआरी 06ः03 बजे, पचगछिया 06ः13 बजे होते हुए सहरसा करीब 06ः35 बजे पहुंचेगी।
ज्ञात हो सहरसा से पटना जाने के लिए गाड़ी संख्या 12567 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 07ः15 बजे खुलती है तो वहीं सहरसा से नई दिल्ली जाने के लिए गाड़ी संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06ः45 बजे खुलती है और अब इस मेमू ट्रेन के समय में संशोधन से 06ः35 बजे यात्री सुपौल से सहरसा पहुंचकर अपने निर्धारित ट्रेनों का सफर कर सकते है।