SUPAUL: 22 सितम्बर तक चलेगी सरायगढ़ - देवघर स्पेशल ट्रेन

Star Mithila News
0

सुपौलः सरायगढ़ से सुपौल, सहरसा होकर चलने वाली सरायगढ़ - देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 22 सितम्बर तक होगा इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सरायगढ़ से देवघर की ओर

गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़ से प्रतिदिन सुबह में 03ः05 बजे खुलेगी जो सुपौल 03ः38 बजे, सहरसा 04ः30 बजे, मानसी 05ः50, खगड़िया 06ः00, सुल्तानगंज 07ः50 बजे, भागलपुर 08ः40 बजे, बांका 10ः20 बजे होते हुए 11ः30 बजे देवघर पहुंचेगी।

देवघर से सरायगढ़ की ओर

गाड़ी संख्या 05574 देवघर से दोपहर 11ः45 बजे खुलेगी जो बांका 13ः03 बजे, भागलपुर 13ः25 बजे, सुल्तानगंज 15ः23 बजे, खगड़िया 17ः50 बजे, मानसी 18ः13 बजे, सहरसा 20ः40 बजे, सुपौल 21ः26 बजे, होते हुए सरायगढ़ रात्री के 22ः15 बजे पहुंचेगी।

ठहराव एवं रैक संरचना

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव सरायगढ़ के बाद थरबितिया, सुपौल, गढ़बरूवारी, पंचगछिया, सहरसा, सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धामरा घाट, बदलाघाट, मानसी, खगड़िया, सबदलपुर जं0, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाड़ाहाट, बांका एवं देवघर रेलवे स्टेशन पर होगा जो एक मेमू रैक से चलेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top