RAJGIR: राजगीर से हावड़ा के लिए आज से चलेगी विशेष ट्रेन

Star Mithila News
0

RAJGIR TO HOWRAH TRAIN : कोरोना काल से पहले राजगीर से कोलकाता जाना आसान था. राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन से यात्री आसानी से हावड़ा फास्ट से कोलकाता पहुंच सकते थे. कोरोना वायरस महामारी के दौरान 15 जनवरी, 2020 को इसे बंद कर दिया गया था। जिलेवासी वर्षों से ट्रेन को दोबारा चलाने की मांग कर रहे थे।

कोलकाता जाना फिर हुआ आसान.

रविवार से राजगीर से मोकामा तक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. इसी ट्रेन का नंबर मोकामा में बदला जायेगा. और, यह मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस बनकर कोलकाता जायेगी. इसी तरह कोलकाता से भी वापसी होगी.

फिलहाल त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. ट्रेन का संचालन दिसंबर तक किया जाएगा रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन चलती रहेगी.

ट्रेन बख्तियारपुर नहीं जायेगी

यह ट्रेन बख्तियारपुर जंक्शन नहीं जायेगी. हरनौत से करनौती जंक्शन जाने के बाद अथमलगोला की ओर मुड़ जायेगी. ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी। ट्रेन में तीन स्लीपर, सात सामान्य और दो दिव्यांग सह गार्ड कोच होंगे।

जरूरत पड़ने पर मोकामा से इसमें और डिब्बे जोड़े जाएंगे। राजगीर से मोकामा तक ट्रेन का नंबर है यह मोकामा जाकर 13030 बनकर हावड़ा जायेगी. हावड़ा से ट्रेन 13029 बनकर मोकामा से 03239 बनकर राजगीर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे

राजगीर से खुलने के बाद ट्रेन सिलाव, नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, वेना, हरनौत, करनौती, अथमलगोला, बाद, पुनराखी और मोर में रुकेगी. इसके बाद यह मोकामा पहुंचेगी. यह दोपहर 3.27 बजे मोकामा पहुंचेगी. ट्रेन मोकामा से हावड़ा के लिए दोपहर 3.37 बजे खुलेगी. इसी तरह हावड़ा से रात 11.20 बजे रवाना होगी. सुबह 9.45 बजे मोकामा पहुंचेगी. ट्रेन सुबह 9.55 बजे राजगीर के लिए रवाना होगी.

यात्रियों को गाड़ी बदलने की झंझट नहीं होगी

राजगीर से हावड़ा जाने वाले यात्रियों को गाड़ी नहीं बदलनी पड़ेगी. मोकामा पहुंचने पर सभी डिब्बे हावड़ा-मोकामा ट्रेन बनकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. यात्री राजगीर से हावड़ा के लिए किसी भी स्टेशन से सीधे टिकट बुक कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top