Bihar Shravani Mela Special Trains श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और मधुपुर के बीच साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

कब से कब तक चलेगी

पटना- मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी 12 अगस्त और 19 अगस्त को 1-1 फेरा में पटना से मधुपुर के बीच चलेगी।

कोच संरचना एवं ठहराव

पटना- मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल गाड़ी में 6 जेनरल और 2 दिव्यांग एवं लगेज कोच लगा होगा। मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव मधुपुर से पटना के बीच जसीडीह, झाझा, जमूई, किउल, लखीसराय, मनकटहा, बरहिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहेब, राजेन्द्र नगर में होगा। जो आने/जाने के क्रम में अपने निर्धारित समय के लिए रूकेगी।

मधुपुर से पटना की ओर

गाड़ी संख्या 03157 मधुपुर - पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 11ः00 बजे खुलेगी जो जसीडीह, 11ः35 बजे, झाझा 12ः35 बजे, जमूई 12ः58 बजे, किउल 13ः30 बजे, हाथीदह 14ः32 बजे, बाढ़ 14ः44 बजे, बख्तियारपुर 15ः45 बजे, फतुहा 16ः23 बजे राजेन्द्रनगर 16ः55 बजे होते हुए पटना 17ः45 बजे पहुंचेगी।

पटना से मधुपुर की ओर

गाड़ी संख्या 03158 पटना- मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 18ः45 बजे खुलेगी जो राजेन्द्र नगर 19ः00 बजे, पटना साहेब 19ः12 बजे, फतुहा 19ः28 बजे, बाढ़ 20ः30 बजे, किउल 22ः18 बजे, झाझा 23ः25 बजे होते हुए मधुपुर 01ः05 बजे पहुंचेगी।