DARBHANGA: दरभंगा से दौराई के बीच एक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है जो मथुरा के रास्ते अजमेर के दौराई तक जाएगी। जो लोग अजमेर जाना चाहते हैं उनके लिए भारतीय रेलवे ने यह ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है, यह एक स्पेशल ट्रेन है जो दरभंगा से दौराई के बीच अप/ डाउन कुल 16 फेरा में चलेगी।

संचालन विवरण

दरभंगा से सिर्फ शनिवार को 09 नवंबर से 28 दिसम्बर तक कुल 8 फेरा
दौराई से सिर्फ रविवार को 10 नवंबर से 29 दिसम्बर तक कुल 8 फेरा

कोच संरचना एवं ठहराव

दरभंगा दौराई स्पेशल ट्रेन में सामान्य एवं स्लीपर कोच लगा होगा जो अपने पूरी यात्रा के दौरान दरभंगा से दौराई के बीच सीतामढ़ी, बैरगनियां, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर स्टेशनों पर रूकेगी।

समय सारणी

दरभंगा से दौराई की ओर

गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा दौराई स्पेशल ट्रेन जो प्रत्येक शनिवार को चलेगी दरभंगा से 13ः15 बजे खुलेगी जो सीतामढ़ 14ः20 बजे, रक्सौल 15ः30 बजे, नरकटियागंज 18ः00 बजे, सीतापुर 04ः48 बजे, मथुरा 14ः10 बजे, जयपुर 19ः20 बजे, अजमेर 21ः55 बजे होते हुए दौराई अगले दिन 22ः30 बजे पहुंचेगी।

दौराई से दरभंगा की ओर

गाड़ी संख्या 05538 दौराई दरभंगा स्पेशल ट्रेन जो प्रत्येक रविवार को चलेगी दौराई से 23ः45 बजे खुलेगी जो अजमेर 00ः05 बजे, मथुरा 06ः50 बजे, सीतापुर 16ः10 बजे, नरकटियागंज 01ः55 बजे, रक्सौल 02ः45 बजे, सीतामढ़ी 04ः25 बजे, होते हुए दरभंगा 06ः50 बजे पहुंचेगी।