JHANJHARPUR: झंझारपुर होकर चलेगी कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन, बुकिंग शुरू

Star Mithila News
0

कटिहारः पूर्वाेत्तर सीमा रेलवे ने आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए कटिहार से अमृतसर के बीच वाया फारबिसगंज, झंझारपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह एक स्पेशल ट्रेन है जो कटिहार से अमृतसर के बीच अप/ डाउन 11+11 कुल 22 फेरा में चलेगी।

संचालन विवरण

कटिहार से सिर्फ बुधवार को 18 सितम्बर से 27 नवंबर तक कुल 11 फेरा
अमृतसर से सिर्फ शुक्रवार को 20 सितम्बर से 29 नवंबर तक कुल 11 फेरा

कोच संरचना एवं ठहराव

कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 2एस, स्लीपर, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच लगा होगा जो अपने पूरी यात्रा के दौरान कटिहार से अमृतसर के बीच कटिहार जंक्शन, पूर्णिया जं, अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, ललित ग्राम, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर जं0, सकरी जं, दरभंगा जंक्शन, सीतामढ़ी, रक्सौल जंक्शन, नरकटियागंज जं0, कप्तानगंज जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बस्ती, गोण्डा जंक्शन, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर जंक्शन, रुड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट जं0, राजपुरा जं, ढंडारी कलां, जालंधर शहर, ब्यास रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी।

समय सारणी

कटिहार से अमृतसर की ओर

गाड़ी संख्या 05736 कटिहार अमृतसर स्पेशल कटिहार से रात्री 21ः00 बजे, खुलकर पुर्णिया जं0 21ः30 बजे, अररिया कोर्ट 22ः15 बजे, फारबिसगंज जं0 23ः10 बजे, ललितग्राम 23ः45 बजे, सरायगढ़ 00ः45 बजे, निर्मली 01ः08 बजे, झंझारपुर 01ः40 बजे, सकरी 02ः06 बजे, दरभंगा जं0 02ः35 बजे, सीतामढ़ी 04ः05 बजे, रक्सौल 05ः15 बजे होते हुए नरकटियागंज 06ः30 बजे, मोरादाबाद 00ः45 बजे, अंबाला कैंट जं0 05ः18 बजे, जालंधर सिटी 07ः05 बजे होते हुए अमृतसर 09ः45 बजे पहुंचेगी।

अमृतसर से कटिहार की ओर

गाड़ी संख्या Updating Soon .......

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top