मोकामाः यात्रियों की अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के द्वारा मोकामा और किउल के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह एक स्पेशल ट्रेन है जो मोकामा और किउल के बीच बड़हिया के रास्ते अप/ डाउन 99+99 कुल 198 फेरा में चलेगी।
संचालन विवरण
किउल से 24 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन कुल 99 फेरा
मोकामा से 24 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन कुल 99 फेरा
कोच संरचना एवं ठहराव
किउल-मोकामा स्पेशल ट्रेन में कुल 15 कोच लगा होगा जो पटना- मोकामा 03377/78 के रैक से चलेगी जो अपने यात्रा के दौरान अप/डाउन दोनों दिशा में मोकामा से खुलने के बाद टॉल जं0, हाथीदह जं0, रामपुर डुमरा जं0, जलालपुर हॉल्ट, बड़हिया, गंगासराई हॉल्ट, डुमरी हॉल्ट, धीराडाड़ हॉल्ट, मनकठा, लखीसराय स्टेशनों पर रूकेगी।
समय सारणी
किउल से मोकामा की ओर
गाड़ी संख्या 03345 किउल- मोकामा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जो 13ः30 बजे किउल से खुलकर लखीसराय 13ः35 बजे, गंगासराई 13ः56 बजे, बड़हिया 14ः02 बजे, हाथीदह जं0 14ः21 बजे होते हुए मोकामा 15ः25 बजे पहुंचेगी।
मोकामा से किउल की ओर
गाड़ी संख्या 03346 मोकामा- किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन मोकामा से 09ः40 बजे खुलेगी, जो हाथीदह जं0 09ः53 बजे, बड़हिया 10ः10 बजे, गंगसाराई 10ः17 बजे, लखीसराय 10ः42 बजे, होते हुए 11ः40 बजे किउल पहुंचेगी।
नोट:- गाड़ी संख्या 03377/78 पटना से मोकामा पहुंचने के बाद मोकामा से किउल के बीच एक नई ट्रेन 03345/46 बनकर चलेगी।