पटनाः आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा गया और पटना के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह एक स्पेशल ट्रेन है जो गया और पटना के बीच अप/ डाउन 107+107 कुल 214 फेरा में चलेगी। 

संचालन विवरण

गया से 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन कुल 107 फेरा 

पटना से 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन कुल 107 फेरा

कोच संरचना एवं ठहराव

गया-पटना- गया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन में कुल 8 मेमू रैक लगा होगा जो अपने यात्रा के दौरान अप/डाउन दोनों दिशा में परसा बाजार, राम गोविन्दसिंह मुरली हॉल्ट, पुनपुन घाट हॉल्ट, पुनपुन, जटडुमरी हॉल्ट, पोठही, नीमा हॉल्ट, नदवां, मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट, तारेगना, छोटकी मसौढ़ी हॉल्ट, तेनेरी हॉल्ट, नदौल, सोनन हॉल्ट, करोना हॉल्ट, जहानाबाद, जहानाबाद कोर्ट, माई हॉल्ट, नियाजीपुर हॉल्ट, मीराबिगहा हॉल्ट, टेहटा, मखदुमपुर, कोटेश्वरनाथ धाम, नेर हॉल्ट, बरबर हॉल्ट, बेला, नेयमतपुर, ओरे हॉल्ट, चाकंद स्टेशनों पर रूकेगी।                     

समय सारणी 

गया से पटना की ओर

गाड़ी संख्या 03656 गया- पटना स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जो गया से सुबह 06ः15 बजे खुलेगी, जहानाबाद 07ः35 बजे होते हुए पटना 09ः45 बजे पहुंचेगी।

पटना से गया की ओर

गाड़ी संख्या 03655 पटना- गया स्पेशल पैसंेजर ट्रेन पटना से 10ः30 बजे खुलेगी जो जहानाबाद 11ः58 बजे होते हुए गया 13ः40 बजे पहुंचेगी।