सुपौलः यात्रियों की अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के द्वारा सरायगढ़ से सहरसा के बीच एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह एक स्पेशल ट्रेन है जो सरायगढ़ से सहरसा के बीच अप/ डाउन 67 + 67 कुल 134 फेरा में चलेगी। ये स्पेशल ट्रेन 12567/68 राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रैक से चलेगी। दरअसल में सहरसा पहुंचने के बाद राज्यरानी सुपरफास्ट काफी लम्बे वक्त तक खड़ी रहती है इसलिए अत्यधिक भीड़ को देखते हुए इसी ट्रेन को एक नये नम्बर के साथ सहरसा से आगे सरायगढ़ तक चलेगी। 

संचालन विवरण

  • सहरसा से गुरूवार वो रविवार को छोड़कर 28 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक कुल 67 फेरा 
  • सरायगढ़ से सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर 29 सितम्बर से 01 जनवरी तक कुल 67 फेरा

कोच संरचना एवं ठहराव

सहरसा- सरायगढ़ स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच लगा होगा जो सहरसा- पटना राज्यरानी सुपरफास्ट 12567/68 के रैक से चलेगी जो अपने यात्रा के दौरान अप/डाउन दोनों दिशा में सहरसा से खुलने के बाद गढ़बरूआरी, सुपौल स्टेशनों पर रूकेगी।                 

समय सारणी 

सहरसा से सरायगढ़ की ओर 

गाड़ी संख्या 05570 सहरसा- सरायगढ़ राज्यरानी सुपरफास्ट सहरसा से 17ः00 बजे खुलेगी जो गढ़बरूआरी 17ः15 बजे, सुपौल 17ः31 बजे होते हुए 18ः20 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।

सरायगढ़ से सहरसा की ओर

गाड़ी संख्या 05569 सरायगढ़- सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट सरायगढ़ से 05ः30 बजे खुलेगी जो सुपौल 05ः59 बजे, गढ़बरूआरी 06ः11 बजे होते हुए सहरसा 06ः50 बजे पहुंचेगी। 

ध्यान दें:- सहरसा पहुंचने के बाद यही गाड़ी अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार गाड़ी संख्या 12567/68 राज्यरानी सुपरफास्ट बनकर सहरसा से पटना के बीच चलेगी।