JHANJHARPUR: खुशखबरी 17 सितम्बर से झंझारपुर से लौकहा तक चलेगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

Star Mithila News
0

झंझारपुर: झंझारपुर से लौकहा के बीच 17 सितम्बर से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन की परिचालन शुरू होगी। इसकी जानकारी श्री विवेक कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक (कोचिंग) रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गई है। जानकारी के मुताबिक 17 सितम्बर यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह में झंझारपुर जं0 पर एक नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी जो 18 सितम्बर से प्रतिदिन अपने निर्धारित समय के अनुसार झंझारपुर से लौकहा के बीच चलेगी। ज्ञात हो लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन नेपाल बोर्डर से सटा हुआ होने के कारण इस त्योहारी समय पर नेपाल के लोगों को भी काफी फायदा होगा। ट्रेन के परिचालन शुरू होने से व्यवसाय और वाणिज्य को एक नई रफ्तार मिलेगी। अपने यात्रा के दौरान ये ट्रेन झंझारपुर से खुलकर झंझारपुर हॉल्ट, महरैल, चंदेश्वस्थान, वाचस्पतिनगर, बड़हारा, सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉल्ट, खुटौना होते हुए लौकहा तक जाएगी। इस ट्रेन में 4 जेनरल कोच के साथ 1 दिव्यांग कोच लगा होगा।

समय सारणी एवं ठहराव

झंझारपुर से लौकहा की ओर।

पहली ट्रेन: गाड़ी संख्या 05203 झंझारपुर लौकहा बाजार पैसेंजर ट्रेन सुबह 07 बजे झंझारपुर जं0 से खुलेगी जो महरैल 07ः17 बजे, चंदेश्वर स्थान 07ः29 बजे, वाचस्पतिनगर 07ः42 बजे, खुटौना 08ः13 बजे होते हुए 08ः45 बजे लौकहा बाजार पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन: गाड़ी संख्या 05201 झंझारपुर लौकहा बाजार पैसेंजर ट्रेन शाम 05 बजे झंझारपुर जं0 से खुलेगी जो महरैल 05ः17 बजे, चंदेश्वर स्थान 05ः29 बजे, वाचस्पतिनगर 05ः42 बजे, खुटौना 06ः13 बजे होते हुए शाम 06ः45 बजे लौकहा बाजार पहुंचेगी।

लौकहा से झंझारपुर की ओर

पहली ट्रेन: गाड़ी संख्या 05204 लौकहा बाजार झंझारपुर पैसेंजर ट्रेन सुबह 09ः45 बजे लौकहा बाजार से खुलेगी जो खुटौना 10ः00 बजे, वाचस्पतिनगर 10ः31 बजे, चंदेश्वरस्थान 10ः44 बजे, महरैल 10ः56 बजे होते हुए झंझारपुर 11ः30 बजे पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन: गाड़ी संख्या 05202 लौकहा बाजार झंझारपुर पैसेंजर ट्रेन शाम 07ः45 बजे लौकहा बाजार से खुलेगी जो खुटौना 08ः00 बजे, वाचस्पतिनगर 08ः31 बजे, चंदेश्वरस्थान 08ः44 बजे, महरैल 08ः56 बजे होते हुए झंझारपुर रात्री 09ः30 बजे पहुंचेगी।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top