SPECIAL TRAIN: दरभंगा, सहरसा, पटना, जयनगर, पूणे, दानापुर के बीच हो रहा कई ट्रेनों का परिचालन, देखें लिस्ट

Star Mithila News
0

दिवाली एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है, जिससे यात्री सुगमता से अपनी यात्रा तय करते है। इस बार दरभंगा, सहरसा, जयनगर, दानापुर, पटना समेत कई क्षेत्रों से लगभग 100 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 

01428 संतरागाछी - पुणे विशेष किराया दिवाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 01 नवंबर को संतरागाछी से शाम 06 बजे खुलेगी। 

01427 पुणे - संतरागाछी सुपरफास्ट विशेष किराया दिवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को 20ः50 बजे पूणे से खुलेगी। 

04724 पुणे-हिसार दिवाली विशेष किराया स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को 14ः30 बजे पूणे से खुलेगी। 

04723 हिसार-पुणे दिवाली विशेष किराया स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर को 05ः50 बजे हिसार से खुलेगी।


03422 बांका भागलपुर छठ स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 23ः00 बजे बांका से खुलेगी जो 01ः30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

03421 भागलपुर बांका छठ स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 20ः50 बजे भागलपुर से खुलेगी जो 22ः35 बजे बांका पहुंचेगी।


03420 जमालपुर-साहिबगंज डेमू छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 14ः30 बजे जमालपुर से खुलेगी जो 18ः35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।

03419 साहिबगंज-जमालपुर डेमू छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन 09ः20 बजे साहिबगंज से खुलेगी जो 13ः25 बजे जमालपुर पहुंचेगी।


09806 दानापुर-कोटा विशेष किराया एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को 21ः30 बजे दानापुर से खुलेगी। 

09805 कोटा-दानापुर विशेष किराया एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर को 21ः25 बजे कोटा से खुलेगी। 


04411 पटना - नई दिल्ली स्पेशल (अनारक्षित) ट्रेन 30 अक्टूबर को 15ः00 बजे पटना से खुलेगी।

04436 नई दिल्ली-पटना जनसाधारण स्पेशल (अनारक्षित) ट्रेन प्रस्थान कर चुकी है। 


04015 सहरसा-नई दिल्ली जनसाधारण स्पेशल (अनारक्षित) ट्रेन 31 अक्टूबर को 06ः20 बजे सहरसा से खुलेगी। 

04016 नई दिल्ली-सहरसा जनसाधारण स्पेशल (अनारक्षित) ट्रेन प्रस्थान कर चुकी है।

05738 कटिहार-गोमती नगर विशेष किराया त्योहार विशेष ट्रेन 4 नवंबर से 25 नंवबर के बीच प्रत्येक सोमवार को कटिहार से 11ः25 बजे खुलेगी। 


02878 आनंद विहार टर्मिनल-रांची विशेष किराया एसी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 3 नवंबर से 17 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को आनंद विहार ट. से सुबह 04ः00 बजे खुलेगी। 

02877 राँची - आनन्द विहार टर्मिनल विशेष किराया छठ पूजा वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 23ः55 बजे खुलेगी। 


08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची विशेष किराया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को पूर्णिया से 12ः10 बजे खुलेगी।

08626 रांची - पूर्णिया कोर्ट विशेष किराया छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 3 नवंबर से 10 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को रांची से 18ः00 बजे खुलेगी।


08182 कटिहार-टाटानगर विशेष किराया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से 19ः40 बजे खुलेगी।

08181 टाटानगर-कटिहार विशेष किराया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर से 11 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को टाटानगर से 22ः40 बजे खुलेगी।


09020 भागलपुर-रतलाम फेस्टिवल स्पेशल (अनारक्षित) ट्रेन 31 अक्टूबर को भागलपुर से 23ः30 बजे खुलेगी। 

09019 उधना-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल (अनारक्षित) ट्रेन प्रस्थान कर चुकी है। 


03320 आरा-राजेन्द्र नगर टर्मिनल विशेष किराया स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन आरा से 22ः00 बजे खुलेगी जो राजेन्द्र नगर टर्मिनल 23ः10 बजे पहुंचेगी। 

03319 राजेंद्र नगर टर्मिनल-आरा विशेष किराया स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन राजेंद्र नगर टर्मिनल से 04ः45 बजे खुलेगी जो आरा 06ः00 बजे पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top