पटनाः यात्रियों की अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के द्वारा लगातार कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की लम्बे मांग पर विचार करते हुए 22351/52 पाटलिपुत्र-बेंगलुरू एक्सप्रेस को सहरसा तक एक स्पेशल ट्रेन के रूप में विस्तार किया है।
पाटलिपुत्र-बेंगलुरू के रैक से पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल ट्रेन चलने के कारण सहरसा से बेंगलुरू के बीच यात्रियों को सीधी रेल सुविधा मिलेगी।
इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन अप/ डाउन दोनों दिशा में कुल 22 फेरा में किया जायेगा जो 16 अक्टूबर से 25 दिसम्बर के बीच प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से सहरसा के बीच और 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से पाटलिपुत्र के बीच चलेगी। इस ट्रेन का प्राईमरी मेंटीनेंस सहरसा में किया जाएगा।
ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 टू एसी, 6 थ्री एस, 1 फस्ट एसी इकॉनमी, 6 स्लीपर, 3 जेनरल, 1 पेन्ट्रीकार, और 2 पावर कोच लगा होगा।
दरअसल गाड़ी संख्या 22352 बेंगलुरू - पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को बेंगलुरू से 13ः50 बजे खुलकर तीसरे दिन पटना 10ः25 बजे पहुंचती है। पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद यही ट्रेन अब एक स्पेशल ट्रेन नम्बर 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस बनकर प्रत्येक बुधवार को 11ः00 बजे पटना से खुलेगी जो सहरसा 17ः15 बजे पहुंचेगी।
वहीं वापसी में सहरसा से स्पेशल ट्रेन नम्बर 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 13ः35 बजे सहरसा से खुलेगी जो पाटलिपुत्र 19ः15 बजे पहुंचेगी। पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद यही गाड़ी 22351 बनकर पाटलिपुत्र से 20ः15 बजे खुलेगी जो तीसरे दिन 16ः35 बजे बेंगलुरू पहुंचेगी।