सुपौलः त्योहारी मौसम पर रेलवे लगातार कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। जिससे आम यात्रियों को यात्रा करने में सहुलियत हूं। इस बार रेलवे कोसी क्षेत्र में भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। जहां एक तरफ सहरसा से राज्यरानी सुपरफास्ट को एक नये नम्बर के साथ सुपौल के रास्ते सरायगढ़ तक विस्तार किया गया वहीं दूसरी तरफ सरायगढ़ से देवघर के बीच चल रहे स्पेशल ट्रेन के बंद होने के तुरंत बाद ही रेलवे सरायगढ़ से पाटलीपुत्र के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन सरायगढ़ से खुलकर सुपौल, सहरसा, खगड़िया के रास्ते पाटलिपुत्र तक जायेगी।
सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन सरायगढ़ से खुलकर सुपौल, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, स्टेशनों पर रूकते हुए पाटलिपुत्र तक जायेगी। गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़ - पाटलिपुत्र स्पेशल सरायगढ़ से प्रतिदिन 15 नवंबर तक 04ः20 बजे खुलेगी जो सुपौल 04ः48 बजे, सहरसा 05ः55 बजे खगड़िया 07ः20 बजे, बरौनी 08ः15 बजे हाजीपुर 10ः10 बजे होते हुए पाटलिपुत्र 11ः40 बजे पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र से प्रतिदन 15 नवंबर तक पाटलिपुत्र से 12ः15 बजे दिन में खुलेगी जो हाजीपुर 13ः10 बजे, बरौनी 15ः10 बजे, खगड़िया 16ः53 बजे, सहरसा 19ः30 बजे, सुपौल 20ः10 बजे होते हुए सरायगढ़ 21ः30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 8 कोच वाली मेमू रैक से होगा।