पटनाः त्योहारी मौसम पर यात्रियों की अतिरक्ति भीड़ को कम करने के लिए रेलवे के द्वारा लगातार कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में पाटलिपुत्र से छपरा के बीच रेलवे के द्वारा एक नई स्पेशल ट्रन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ये ट्रेन दरभंगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15507/08 के रैक से चलेगी। दरअसल पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद दरभंगा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस लम्बे समय तक खड़ी रहती है जिस कारण एक नये नम्बर के साथ पाटलिपुत्र से छपरा तक इस ट्रेन को विस्तार किया गया है ताकि त्योहारी सीजन पर यात्रियों को अत्यधिक फायदा हो सके।
स्पेशल ट्रेन नम्बर 05297/98 आज से पाटलिपुत्र और छपरा के बीच प्रतिदिन 31 दिसम्बर तक चलेगी। जिसका प्राथमिक रख-रखाव गया में होगा। जो अपने यात्रा के दौरान दोनों दिशा में अप/डाउन दीघा ब्रिज हॉल्ट, भरपुरा पहलेजाघाट जं., परमानंदपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ा गोपाल, गोल्डिनगंज, छपरा कचहरी स्टेशनांे पर रूकेगी।
गाड़ी संख्या 05297 पाटलिपुत्र-छपरा स्पेशल पाटलिपुत्र से सुबह 08ः15 बजे खुलेगी जो, सीतलपुर 09ः05 बजे, छपरा कचहरी 10ः30 बजे होते हुए 10ः50 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05298 छपरा-पाटलिपुत्र स्पेशल छपरा से 15ः20 बजे खुलेगी जो छपरा कचहरी 15ः28 बजे, सीतलपुर 16ः26 बजे होते हुए पाटलीपुत्र 17ः55 बजे पहुंचेगी।