SAHARSA: उत्तर बिहार के सहरसा को जल्द ही एक नई सुपरफास्ट प्रीमीयम टेन मिलने वाली है जो सहरसा से सियालदह के बीच चलेगी। इसको लेकर ट्रेन मैनेजर को रोड लर्निंग और टेक्निकल लर्निंग के लिए आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें सहरसा और झाझा के बच समस्तीपुर मंडल के द्वारा और झाझा से सियालदह के बीच दानापुर मंडल के द्वारा ट्रेन मैनेजर को लर्निंग करवाने की बात कही गई है।
रेल सुत्रों की माने तो सहरसा से मानसी, खगड़िया, बरौनी झाझा, किउल, जसीडीह, आसनसोल के रास्ते सियालदह तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर पूर्व में ट्रेन मैनेजर को रूट की जानकारी दी गई थी। सहरसा से खगड़िया के बीच 110 की रफ्तार से ट्रेन चल सके इसके लिए ट्रैक को अपग्रेड किया गया है। जानकार बताते हैं कि सहरसा से जसीडीह होकर चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को वैद्यनाथ धाम जाने में काफी सहुलियत होगा।
सहरसा-सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस छठ महापर्व से पहले शुरू होने की बात सामने आ रही है, हालांकि अभी इस ट्रेन का समय सारणी भी जारी नहीं हुआ है। कुछ रेल सुत्रों की माने तो इसी माह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विडियो कॉन्फ्रंेसिग के जरिये दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने वाले हैं जिसकी जानकारी कुछ दिन पूर्व ही जे पी नड्डा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) के द्वारा दी गई है। माना जा रहा है कि इसी दिन माननीय प्रधानमंत्री कई रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।