दानापुर: छठ महापर्व के बाद सभी अपने कर्मभूमि की ओर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। छठ महापर्व का आज आखरि दिन था। अब स्टेशनों पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ताकि छठ महापर्व के बाद सब अपने कर्मभूमि की ओर वापस लौट सके। इसको लेकर स्टेशनों पर विशेष तैयारी भी की गई है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आरा और आनन्द विहार के बीच 4 फेरा में स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 03227 आरा -आनन्द विहार स्पेशल 9 और 11 नवंबर को आरा से 15ः45 बजे खुलेगी जो बिहिया 16ः00 बजे, डुमरोन 16ः22 बजे, बक्सर 16ः40 बजे होते हुए आनन्द विहार 07ः15 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03228 आनन्द विहार- आरा स्पेशल 10 और 12 नवंबर को आनन्द विहार से 04ः00 बजे खुलेगी जो कानपुर सेन्ट्रेल 17ः30 बजे, प्रयागराज 20ः05 बजे होते हुए आरा 04ः00 बजे पहुंचेगी।