JHANJHARPUR: सहरसा और आनन्द विहार (ट.) के बीच चल रही अप/डाउन एक्सप्रेस स्पेशल 04032/31 का परिचालन 30 नवंबर से आनन्द विहार की ओर से और 1 दिसम्बर से सहरसा की ओर से बंद हो जाएगा। वहीं कटिहार से अमृतसर के बीच चल रही अप/डाउन एक्सप्रेस स्पेशल 05736/35 का परिचालन 30 नवंबर से बंद हो जाएगा। अगर इस ट्रेन का परिचालन बंद हो जाएगा तो निर्मली, घोघरडीहा समेत करीब 35 लाख लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्हें आनन्द विहार एवं अमृतसर की ट्रेन पकड़ने के लिए सकरी अथवा दरभंगा जाना होगा। जिससे पैसे और समय दोनों की बर्बादी होगी। लोगों का पूरे दिन का समय बर्बाद जाएगा। बता दें कि सहरसा- आनन्द विहार एक्सप्रेस (04031) को 18 अक्टूबर से सहरसा से चलाया गया था। जिसको 1 दिसम्बर तक चलाने की अधिसूचना जारी हुई थी, उसके बाद सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर के लोगों को आनन्द विहार की एक नई ट्रेन सुविधा मिल गई थी।
लोकसभा सांसद और उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने परिचालन अवधि विस्तार/नियमित करने की उठाई मांगः
लोकसभा सांसद श्री रामप्रीत मंडल एवं उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने रेलमंत्री से पत्र लिखकर इस दोनों ट्रेन को नियमित अथवा परिचालन अवधि में विस्तार करने की मांग की। बजाप्ता रेल मंत्री को पत्र लिखकर यह अवगत कराया कि इस ट्रेन की जरूरत सुपौल, मधुबनी सहित अन्य जिले के लोगों को है। अगर इसका परिचालन अवधि विस्तार कर दिया जाय तो लोगों का सफर काफी सुलभ हो जाएगा। आवागमन की सुविधा उन्हें मिलेगी।
- गरीब रथ एक्सप्रेस के विस्तार को मंजूरी नहीं मिली तो स्पेशल ट्रेन परसों से हो जाएगी बंद
- गरीब रथ एक्सप्रेस बंद हुआ तो आनन्द विहार (ट.) का सफर नहीं होगा आसान
- फिर से यात्री सकरी अथवा दरभंगा जाऐंगे ट्रेन पकड़ने
- समय व पैसे दोनों की बर्बादी, यात्रियों की बढ़ेगी पड़ेशानी
- एक के बाद एक लगातार 3 ट्रेन होगी बंद
यात्रियों ने कहा, 30 के बाद भी बढ़ाई जाए ट्रेन
स्थानीय लोगों ने कहा कि 30 नवंबर के बाद भी कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और सहरसा - आनन्द विहार (ट.) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाय। झंझारपुर के यात्री अनिल चौपाल, निर्मली के सुधांशू कुमार व अन्य ने कहा कि इस ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने से लोग सीधे आनन्द विहार और पंजाब पहुंच जाएंगे। उन्हें आवागमन में सहूलियत होगी। रेलवे के भीराजस्व में इजाफा होगा।