झंझारपुर: झंझारपुर और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05573 और 05574 स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को यात्रियों की सुविधा के लिए अब 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। अब झंझारपुर - पाटलिपुत्र स्पेशल तमुरिया, निर्मली, सहरसा, खगड़िया, सोनपुर के रास्ते पाटलिपुत्र तक 30 नवंबर तक अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
यह ट्रेन झंझारपुर से सुबह 03ः00 बजे खुलकर पाटलिपुत्र 11ः40 बजे पहुंचेगी वापसी में यही ट्रेन पाटलिपुत्र से 12ः15 बजे खुलकर रात्री 10ः35 बजे पहुंचेगी। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला इस बार 13 नवंबर से 14 दिसम्बर तक चलेगी। इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग सोनपुर मेला घुमने हेतु जाते हैं। ऐसे में रेलवे भी लोगों का ख्याल रखते हुए इस ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। ट्रेन के परिचालन अविध के विस्तार होने पर यात्रियों ने समस्तीपुर रेल परिवार का आभार जाताया है।