झंझारपुर: झंझारपुर- लौकहा रेलखंड पर साढ़े सात साल बाद 14 नवंबर से दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री विडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 13 नवंबर को दरभंगा से किये थे, लेकिन दोनों पैंसेजर ट्रेन का समय व्यवहारिक न होने से क्षेत्र के लोग ठगा सा महसूस कर रहें है। इस ट्रेन का विस्तार एक नये समय दरभंगा तक करने के लिए झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री राम प्रीत मंडल के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को पत्र लिखा गया है । विशेष जानकारी देते हुए माननीय सांसद ने बताया कि नये समय सारणी पर ट्रेन चलने से रेल यात्री दरभंगा जाकर बिहार सम्पर्क क्रांति का मेल ले सकते हैं, साथ ही एक व्यवहारिक समय पर ट्रेन चलने से लोग दरभंगा मुख्यालय पहुंचकर अन्य कार्य को पूरा कर सकते है।
क्या है माननीय सांसद की मांग
समस्तीपुर मंडल से मिला जवाब
माननीय सांसद के विस्तारीकरण का पत्र लिखने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने कहा कि इसका विस्तारीकरण अब मंडल के हाथ में नहीं है इसके लिए रेलवे बोर्ड प्रस्ताव भेजना होगा, प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद ही विस्तार सम्भव हो सकेगा।