EXAM SPECIAL: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा 2024 अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है ताकि अभयर्थियों को सुबह उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और फिर परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें घर जाने में मदद मिल सके। कई बार अभ्यर्थियों का घर परीक्षा केन्द्रों से दूर रहने के कारण परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में अभ्यर्थियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार रेलवे उन अभ्यर्थियों के लिए विशेष तैयारी में है।
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा 2024 को देखते हुए रेलवे बरौन और धनबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन बरौनी की ओर से 24 और 27 नवंबर को चलेगी। वहीं धनबाद की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 और 29 नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगा होगा।
गाड़ी संख्या 03690 बरौनी- धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरौनी से 14ः00 बजे खुलेगी जो लखीसराय 15ः13 बजे, किउल 15ः20 बजे, जमुई 15ः42 बजे, झाझा 16ः55 बजे, जसीडीह 18ः13 बजे, मधुपुर 18ः48 बजे, चितरंजन 19ः41 बजे होते हुए धनबाद 22ः00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में 03689 धनबाद- बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन धनबाद से 21ः00 बजे खुलेगी जो चितरंजन 22ः20 बजे, मधुपुर 23ः07 बजे, जसीडीह 23ः45 बजे, झाझा 01ः30 बजे, जमुई 01ः50 बजे, किउल 02ः10 बजे, लखीसराय 02ः18 बजे होते हुए बरौनी 05ः30 बजे पहुंचेगी।