सहरसा: छठ महापर्व के बाद सहरसा से चलने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आज से 14 नवंबर तक सहरसा से पटना के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा। दरअसल अत्यधिक यात्रियों की भीड़ होने पर यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे लगातार कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। कोसी क्षेत्र का एकमात्र रेलवे स्टेशन सहरसा जहां से कई लम्बी दूरी की ट्रेन चलती है ऐसे में सहरसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ जाती है, इसी भीड़ का अवलोकन कर समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया।
सहरसा - पटना स्पेशल आज से 14 नवंबर तक प्रतिदिन अप/ डाउन दोनों दिशा में सिमरी बख्तिारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, न्यू बरौनी जं0, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी जो सरहसा से गाड़ी संख्या 05563 प्रतिदिन 07ः30 बजे खुलेगी, 12ः00 बजे पटना पहुंचेगी वहीं वापसी में पटना से गाड़ी संख्या 05564 पटना से 13ः30 बजे खुलेगी जो सहरसा शाम 18ः00 बजे पहुंचेगी।