दानापुर: छठ महापर्व के बाद सभी अपने कर्मभूमि की ओर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। छठ महापर्व का आज आखरि दिन था। अब स्टेशनों पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ताकि छठ महापर्व के बाद सब अपने कर्मभूमि की ओर वापस लौट सके। इसको लेकर स्टेशनों पर विशेष तैयारी भी की गई है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सहरसा और आनन्द विहार के बीच 4 फेरा में स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 05577 सहरसा -आनन्द विहार स्पेशल 9 और 12 नवंबर को सहरसा से 13ः10 बजे खुलेगी जो मानसी 14ः15 बजे, खगड़िया 14ः30 बजे, समस्तीपुर 16ः55 बजे, छपरा 20ः45 बजे होते हुए आनन्द विहार 13ः00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05578 आनन्द विहार- सहरसा स्पेशल 10 और 13 नवंबर को आनन्द विहार से 16ः00 बजे खुलेगी जो गाजियाबाद 17ः25 बजे, गोरखपुर 08ः30 बजे होते हुए सहरसा 19ः00 बजे पहुंचेगी।