JHANJHARPUR : पूर्व मध्य रेल के जारी अधिसूचना के मुताबिक कुछ स्पेशल ट्रेनों को रैक के कमी की वजह से बंद करने का फैसला लिया गया था जिसमें पुनः अब कुछ ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। ये सभी ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
गाड़ी संख्या 05573 झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03206 पटना-किउल स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03205 किउल-पटना स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल 19 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशल 19 दिसम्बर तक अपने निर्धारित दिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल 19 दिसम्बर तक अपने निर्धारित दिन चलेगी।