फारबिसगंज संवाददाता: फारबिसगंज होकर चलने वाली जोगबनी- सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस को एक बार फिर 12 दिसम्बर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। लगातार इस ट्रेन के रद्द होने से नेपाल समेत क्षेत्र के व्यापारिक सहित अन्य रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व भी कुसियारगांव में सीसीआरएस के कार्यों को लेकर ट्रेन 25 नवंबर से 30 नवंबर तक रद्द थी। यात्रियों का कहना है कि जब से ट्रेन शुरू हुई है चली कम, रद्द ज्यादा रही है।
कब शुरू हुई जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस
दरअसल 4 मार्च 2024 से जोगबनी और सिलीगुड़ी के बीच एक नई एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था जो गाड़ी संख्या 15723/24 बुधवार और रविवार छोड़कर सप्ताह में पांच दिन जोगबनी और सिलीगुड़ी के बीच चलती थी। इस ट्रेन से नेपाल सहित अन्य यात्रियों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक यात्रा करने में काफी सहुलियत होती थी। लेकिन तकनिकी कार्यों का हवाला देते हुए 1 अगस्त से 31 अक्टूबर (3 महिने) तक के लिए इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। त्योहारों के समय यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। फिर एक बार 1 नवंबर से ट्रेन चली जो करीब 24 दिन चलने के बाद फिर 25 नवंबर से 30 नवंबर तक रद्द हो गई। अब 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रद्द होने की खबर सुनकर यात्रियों में काफी नाराजगी देखी गई है। यात्रियों का कहना है की रेलवे जान बूझ कर बस अथवा अन्य दवाब में इस ट्रेन को लगातार रद्द कर रही है जबकि अन्य ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से किया जा रहा है।
यात्री दरभंगा तक करने की कर रहे मांग
कटिहार मंडल के जोगबनी से चलने वाले गाड़ी संख्या 15723/24 जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन बार - बार रद्द होने से परेशान यात्री अब इस ट्रेन का विस्तार फारबिसगंज से राघोपुर, झंझारपुर होकर दरभंगा तक विस्तार करने की मांग कर रहे है। दरभंगा तक विस्तार होने से न सिर्फ अत्यधिक यात्रियों को रेल सुविधा मिलेगी अपितु दरभंगा का भी नव आमान परिवर्तित रेलखंड होकर पश्चिम बंगाल का सीधा सम्पर्क स्थापित हो जाएगा।
दरभंगा का क्या होगा समय सारणी
फारबिसगंज के एक निजी दुकान संचालक ने बताया की पैसेंजर की कमी के कारण लगातार ट्रेन रद्द हो रही है, ऐसे में अगर जोगबनी के बजाय दरभंगा से इस ट्रेन का परिचालन हो तो अत्यधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। गाड़ी संख्या 15723/24 जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन ट्रेन अगर 03ः00 बजे सुबह में दरभंगा से खुलती है तो सुबह में दरभंगा से सैकड़ो बसों से चलने वाले यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। जो अपने पूर्व निर्धारित समय सुबह 05ः53 बजे फारबिसगंज पहुंचकर अपनी आगे की यात्रा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार करेगी।