पटना: यात्रियों की सुगम यातायात को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा पुनः चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये सभी ट्रेन पूर्व में चल रही थी, जिसको अपरिहार्य कारणों से बंद किया गया था, लेकिन एक बार फिर यात्रियों की भाड़ी भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन पुनः उसी गाड़ी संख्या और रूट पर आगामी निर्धारित तिथि के लिए शुरू कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल 25 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशल 25 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03206 पटना-किउल स्पेशल 25 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03205 किउल-पटना स्पेशल 25 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03656 गया-पटना स्पेशल 25 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03655 पटना-गया स्पेशल 25 दिसम्बर तक प्रतिदन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशल 25 दिसम्बर तक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार सप्ताह में 4 दिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03667 पटना-गया स्पेशल 25 दिसम्बर तक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार सप्ताह में 4 दिन चलेगी।