JOGBANI : जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेम समेत रद्द हुई दस ट्रेन, धुंध बना कारण

Star Mithila News
0

फारबिसगंज: जोगबनी और सिलीगुड़ी के रेल यात्रियों के लिए फिर एक बार बुड़ी खबर है। दरअसल जोगबनी और सिलीगुड़ी टाउन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15724 और 15723 को फिर एक बार 15 जनवरी 2025 तक रद्द कर दिया गया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक अत्यधिक धुंध के कारण जोगबनी- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस के साथ - साथ आठ जोड़ी अन्य ट्रेनों को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है। 

गाड़ी संख्या 07520 और 07519 मालदा कोर्ट-सिलीगुड़ी डी एम यू 15/16 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 07551 और 07552 राधिकापुर-टेल्टा डी एम यू 15 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 07508 और 07507 राधिकापुर-सिलीगुड़ी डी एम यू 15/16 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 15710 और 15709 मालदा टाउन- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 15 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 15724 और 15723 जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस 15 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top