DARBHANGA: डीजल के अभाव में दरभंगा - फारबिसगंज डेमू परिचालन ठप्प

Star Mithila News
0

दरभंगा: दरभंगा और फारबिसगंज के बीच चलने वाली डेमू गाड़ी संख्या 75217 अपने निर्धारित समय से 03 घंटे की देरी से चली। देरी होने का कारण कोई ट्रैफिक लोड या अन्य कोई तकनीकी समस्या नहीं बल्कि ट्रेन डीजल के अभाव में घंटो स्टेशन पर खड़ी रही। यह घटना 27 जनवरी की है जब दरभंगा जं0 के प्लेटफॉर्म नं0 एक पर दरभंगा-फॉरबिसगंज डेमू अपने निर्धारित समय से नहीं खुली तो यात्री पड़ेशान होने लगे।

घंटो तक ट्रेन विलम्ब होने का कारण नहीं पता चलने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब मिडिया कर्मी स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला की गाड़ी संख्या 75217 दरभंगा-फारबिसगंज डेमू डीजल के अभाव में खड़ी है। मिडिया कर्मी के स्टेशन पहुंचने पर रेल अधिकारियों ने आनन- फानन में ट्रेन में डीजल भरने का काम शुरू किया गया।

इस बीच ठंड के मौसम में यात्री स्टेशन पर ही खड़े थे और ट्रेन न चलने से काफी पड़ेशान नजर आ रहे थे। सबसे अधिक कठिनाई बूढ़े यात्री और महिलाओं को झेलनी पड़ी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top