दरभंगा: दरभंगा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर क्लोन स्पेशल ट्रेन, बरौनी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन और धनबाद और जम्मू तवी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को अलग- अलग तिथियों पर रद्द किया गया है। हालांकि ट्रेन रद्द होने का समुचित कारण अभी अप्राप्त है लेकिन ट्रेन रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों को अपनी यातायात के दौड़ान कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।
- गाड़ी संख्या 02563 बरौनी - नई दिल्ली स्पेशल 28, 29, 30, 31 जनवरी में, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 17, 28 फरवरी में कुल 17 फेरा रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली - बरौनी स्पेशल 28, 29, 30, 31 जनवरी में, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 17, 28 फरवरी में कुल 17 फेरा रद्द रहेगी।
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
- गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा - नई दिल्ली स्पेशल 28, 29, 30, 31 जनवरी में, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 17, 28 फरवरी में कुल 17 फेरा रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली - दरभंगा स्पेशल 28, 29, 30, 31 जनवरी में, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 17, 28 फरवरी में कुल 17 फेरा रद्द रहेगी।
अगर आप दरभंगा से दिल्ली के बीच की सफर इस रद्द हुए तिथियों पर करना चाहते हैं तो आप सहरसा से झंझारपुर, दरभंगा होकर आनन्द विहार तक चलने वाली 05577/ 05578 से यात्रा करें, इस ट्रेन का टिकट विभिन्न तिथियों पर लगभग खाली है।
- गाड़ी संख्या 03309 धनबाद - जम्मू तवी स्पेशल 28 जनवरी को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 03310 जम्मू तवी - धनवाद स्पेशल 29 जनवरी को रद्द रहेगी।