गोरखपुर: गोरखपुर से मैलानी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15009 और 15010 जल्द ही गोरखपुर से पीलीभीत के बीच चलेगी। इसके विस्तारीकरण को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है। 15 जनवरी को बोर्ड से जारी अधिसूचना के मुताबिक गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का विस्तार पीलीभीत तक हो गया है जिसको संयुक्त निदेश (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा स्वीकृति दी गई है। हालांकि इस ट्रेन का परिचालन पीलीभीत तक कब से शुरू होगा इसको लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
गाड़ी संख्या 15009 जो गोरखपुर से पीलीभीत तक जायेगी। गोरखपुर से अपने पूर्व निर्धारित समय 22ः15 बजे खुलेगी जो लखनउ 06ः40 बजे, मैलानी 11ः25 बजे होते हुए पीलीभीत 13ः25 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 15010 पीलीभीत से 16ः05 बजे खुलेगी जो मैलानी 18ः05 बजे पहुंचेगी और मैलानी से खुलने के बाद अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार लखनउ 22ः30 बजे होते हुए गोरखपुर 07ः00 बजे पहुंचेगी।
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
इस रूट की ये पहली ट्रेन होगी जो गोरखपुर और पीलीभीत के बीच सीधा रेल सर्म्पक स्थापित करेगी।
![]() |
EXTENSION OF 15009/15010 UPTO PILIBHIT |