जयनगर: जल्द ही जयनगर को पूणे की एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिलने वाली है। इस ट्रेन को ‘‘ट्रेन एट ग्लांस 2025‘‘ में शामिल किया गया है। हालांकि जयनगर और पूणे के बीच चलने वाली ये ट्रेन अभी एक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ‘‘ट्रेन एट ग्लांस 2025‘‘ के मुताबिक जयनगर से दरभंगा, पटना, प्रयागराज छेवकी, मनमाड, पूणे के रास्ते इस ट्रेन का परिचालन मिराज रेलवे स्टेशन तक होगा। जयनगर और मिराज के बीच रेल परिचालन शुरू होने से पूणे, महाराष्ट्र में रह रहे यात्रियों को अत्यधिक लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन का परिचालन कब शुरू होगा इस संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की गई है हालांकि सुत्रों का मानना है जल्द ही जयनगर ये तोहफा मिलने वाला है।
जयनगर - मिराज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05571 प्रत्येक मंगलवार को 23ः50 रात्री में जयनगर से खुलेगी जो राजेन्द्र नगर 04ः39 बजे, पटना 06ः15 बजे, दानापुर 06ः30 बजे, बक्सर 07ः38 बजे, पं0 दीन दयाल उपाध्याय 10ः25 बजे, प्रयागराज छेवकी 13ः30 बजे, मनमाड 08ः00 बजे, पूणे 16ः20 बजे होते हुए मिराज स्टेशन 23ः45 बजे पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन गाड़ी संख्या 05572 बनकर प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10ः15 बजे मिराज स्टेशन से खुलेगी जो पूणे 15ः55 बजे, मनमाड 21ः50 बजे, प्रयागराज छेवकी 16ः25 बजे, बक्सर 22ः30 बजे, दानापुर 00ः13 बजे, पटना 01ः00 बजे होते हुए सुबह 09ः30 बजे जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।