SAHARSA: सहरसा और टुंडला के बीच चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Star Mithila News
0

सहरसा: भारतीय रेल लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय- समय पर करती रहती है। इस बार भी भारतीय रेल आगामी होने वाले महाकुंभ 2025 मेला को देखते हुए सहरसा और टुंडला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेन सहरसा से खगड़िया, पटना होते हुए टुंडला तक चलेगी।


सहरसा से खुलकर टुंडला तक जाने वाली गाड़ी संख्या 05559 शनिवार 18 जनवरी को सहरसा से सुबह 09ः00 बजे खुलेगी जो खगड़िया 10ः57 बजे, मोकामा 12ः45 बजे, पटना 14ः45 बजे, बक्सर 16:45 बजे, प्रयागराज 23ः10 बजे होते हुए टुंडला 06ः30 बजे पहुंचेगी वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05560 टुंडला से 11ः20 बजे 19 जनवरी रविवार को खुलेगी जो प्रयागराज 19ः00 बजे, बक्सर 01ः40 बजे, पटना 03ः50 बजे, मोकामा 05ः35 बजे, खगड़िया 07ः20 बजे होते हुए अगले दिन 10ः00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW

ये स्पेशल ट्रेन अपने यात्रा के क्रम में दोनों दिशाओं में सिमरी बख्तियारपुर, मानीस, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बाढ़, राजेन्द्रनगर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा स्टेशनों पर रूकेगी। 



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top