सहरसा: भारतीय रेल लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय- समय पर करती रहती है। इस बार भी भारतीय रेल आगामी होने वाले महाकुंभ 2025 मेला को देखते हुए सहरसा और टुंडला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेन सहरसा से खगड़िया, पटना होते हुए टुंडला तक चलेगी।
सहरसा से खुलकर टुंडला तक जाने वाली गाड़ी संख्या 05561 शनिवार 22 फरवरी और गुरूवार 27 फरवरी को सहरसा से सुबह 09ः00 बजे खुलेगी जो खगड़िया 10ः57 बजे, मोकामा 12ः45 बजे, पटना 14ः45 बजे, बक्सर 16ः45 बजे, प्रयागराज 23ः10 बजे होते हुए टुंडला 06ः30 बजे पहुंचेगी वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05562 टुंडला से 23 फरवरी (रविवार) और 28 फरवरी (शुक्रवार) को 16ः20 बजे खुलेगी जो प्रयागराज 01ः00 बजे, बक्सर 06ः50 बजे, पटना 08ः55 बजे, मोकामा 10ः50 बजे, खगड़िया 12ः30 बजे होते हुए अगले दिन 15ः00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
ये स्पेशल ट्रेन अपने यात्रा के क्रम में दोनों दिशाओं में सिमरी बख्तियारपुर, मानीस, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बाढ़, राजेन्द्रनगर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा स्टेशनों पर रूकेगी।