रक्सौलः भारतीय रेल लगातार रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय- समय पर करती रहती है। इस बार भारतीय रेल आगामी होने वाले महाकुंभ 2025 मेला को देखते हुए हाजीपुर, दानापुर के रास्तो रक्सौल और टुंडला के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दानापुर के रास्ते चलेगी।
गाड़ी संख्या 05581 रविवार 19 जनवरी को रक्सौल से रात्री 22ः00 बजे खुलेगी जो सीतामढ़ी 23ः25 बजे, मुजफ्फपुर 01ः00 बजे, हाजीपुर 02ः35 बजे, पाटलीपुत्र 03ः40 बजे, दानापुर 04ः10 बजे होते हुए प्रयागराज के रास्ते टुंडला 20ः15 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यही गाड़ी संख्या 05582 मंगलवार 21 जनवरी को टुंडला से 16ः20 बजे खुलेगी जो इटावा 17ः25 बजे गोविन्दपुरी 20ः00 बजे, फतेहपुर 21ः08 बजे, प्रयागराज 01ः00 बजे होते हुए हाजीपुर के रास्ते रक्सौल अगले दोपहर 14ः30 बजे दिन में पहुंचेगी।
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
ये स्पेशल ट्रेन अप/डाउन दोनों दिशाओं में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा स्टेशनों पर रूकेगी।