SUPAUL : कल से ललितग्राम से चलेगी ललितग्राम-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन

Star Mithila News
0

सुपौल: यात्रियों की मांग पर सहरसा और पटना के बीच चलने वाली राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अब ललितग्राम तक विस्तार कर दिया गया है। कल पहली बार शाम में सहरसा ललितग्राम स्पेशल सहरसा से चलकर ललितग्राम पहुंचेगी और 26 जनवरी से ललितग्राम और सहरसा के बीच स्पेशल नम्बर से और सहरसा और पटना के बीच अपने पूर्व नियमित नम्बर से इसका संचालन होगा। 

गाड़ी संख्या 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल

सहरसा- ललितग्राम स्पेशल 25 जनवरी से सहरसा से शाम 17ः00 बजे खुलेगी जो गढ़ बरूआरी 17ः18 बजे, सुपौल 17ः31 बजे, सरायगढ़ 18ः05 बजे, राघोपुर 18ः23 बजे होते हुए ललितग्राम 19ः00 बजे पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 

ललितग्राम- सहरसा स्पेशल 26 जनवरी से ललितग्राम से सुबह 04ः45 बजे खुलेगी जो राघोपुर 05ः06 बजे, सरायगढ़ 05ः28 बजे, सुपौल 05ः59 बजे, गढ़ बरूआरी 06ः11 बजे होते हुए सहरसा 06ः50 बजे पहुंचेगी।

सहरसा - ललितग्राम स्पेशल सहरसा की ओर से सोम, मंगल, बुध, शुक्र और शनिवार को चलेगी वहीं ललितग्राम सहरसा स्पेशल ललितग्राम की ओर से मंगल, बुध, गुरू, शनि और रविवार को चलेगी। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top