JHANJHARPUR : लौकहा-पटना ट्रेन समेत दरभंगा से चल रही ट्रेनों का लौकहा हो विस्तार: सांसद

Star Mithila News
0

JHANJHARPUR : समस्तीपुर मंडल का संसदीय बैठक सोमवार को रेल महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें झंझारपुर लोकसभा सांसद श्री रामप्रीत मंडल जी ने अपने संसदीय क्षेत्र संबंधित कुल 40 महत्त्वपूर्ण मांगों को मदवार रखा, जिसपर प्रस्तावित सभी मदों की क्रमवार अभयुक्ति रेल मंडल के द्वारा दी गई है। रेल मंडल ने रेल संबंधित सभी मदों पर सकारात्मक पहल की बात कही है। 

संसदीय बैठक में रखी गई मांगों का मदवार जवाब

लौकहा में वाशिंगपिट का निर्माण हो

लौकहा में वाशिंगपिट निर्माण हेतु विस्तृत प्राकल्लन तैयार किया जा रहा है। तत्पश्चात् प्रस्ताव अग्रसारित किया जाएगा।

दरभंगा कमिश्नरी से पूर्व की ओर मेरे संसदीय क्षेत्र जयनगर से मुम्बई की सिर्फ एक ट्रेन 11061/62 पवन एक्सप्रेस चल रही है, जिस से यात्री काफी कठिनाई का सामना कर सफर करते है, इसलिए गाड़ि संख्या12141/12142 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट का लौकहा तक विस्तार करें। अथवा लोकहा से मुम्बई के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन हो। 

वर्तमान में गाडी सं0 12141 पाटलिपुत्र जं0 पर सुबह 05.30 में आकर 11.05 में लोकमान्य तिलक के   लिए चलाई जाती है। जिसमें पर्याप्त लाई ओवर समय के अभाव के कारण इसका विस्तार संभव नहीं है। 

झंझारपुर से लौकहा तक चल रही पैसेंजर गाड़ी  संख्या 05201/02/03/04/ का विस्तार समस्तीपुर तक करें। 

माननीय सांसद के सुझाव के अनुसार झंझारपुर से लौकहा तक चल रही पैसेंजर गाड़ी  संख्या 05201/02/03/04/ का विस्तार समस्तीपुर तक करने हेतु मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है । 

गाड़ी संख्या 15507/08 का विस्तार लौकहा तक किया जाए ताकि लौकहा से झंझारपुर होकर राजधानी पटना तक रात्रीकालीन ट्रेन सुविधा उपलब्ध हो। अथवा लौकहा से पटना की सुपरफास्ट नई ट्रेन का परिचालन शुरू करें। 

गाड़ी संख्या 15507/08 का विस्तार लौकहा तक करने हेतु माननीय सांसद के सुझाव को मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

दरभंगा से चल रही कुछ ट्रेन का विस्तार लौकहा तक करें ताकि दरभंगा से नये गाड़ियों का परिचालन संभव हो। 

लौकहा में वाशिंगपिट निर्माण हेतु विस्तृत प्राकल्लन तैयार किया जा रहा है। वाशिंग पिट निर्माण के बाद ट्रेन का विस्तार लौकहा तक किया जाएगा, माननीय सांसद के सुझाव से  मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र से एक भी वन्दे भारत जैसी प्रिमियम गाड़ी नही है। इसिलिये दरभंगा से राजधानी - नई दिल्ली तक स्लीपर वन्दे भारत एक्सप्रेस वाया सीतामढ़ी, रक्सौल परिचालित हो। 

माननीय सांसद के सुझाव से  मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

गाड़ी संख्या 05577/78 सहरसा-आनंदबिहार गरीब रथ एक्सप्रेश को नव वर्ष पर नियमित करें। इस क्षेत्र से आनंद बिहार के लिये यात्री भार भी बहुत अच्छा है। 
ध्यानार्थ - आनंद बिहार से ट्रेन का खुंलने का समय 08 बजे सुबह या उसके बाद हो क्योंकि 05 बजे आनंद बिहार से ट्रेन लेने के लिये पूरी रात यात्री को स्टेशन पर गुजारना पड़ता है और रात के समय मेट्रो सेवा भी पूरी तरह बंद होती है।

गाड़ी संख्या 05577/78 सहरसा-आनंदबिहार गरीब रथ एक्सप्रेश को नियमित करने हेतु माननीय सांसद के सुझाव से मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

कोरोना काल से समय बंद गाड़ी संख्या 13123/24 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का परिचालन पुनः एक नये रूट झंझारपुर-फारबिसगंज-कटिहार के रास्ते शुरू हो। 

गाड़ी संख्या 13123/24 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का परिचालन पुनः नये रूट झंझारपुर-फारबिसगंज-कटिहार के रास्ते चलाने हेतु माननीय सांसद के सुझाव से मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

झंझारपुर हेाकर चल रही गाड़ी संख्या 15501/02 जो रक्सौल से जोगबन्नी के बीच चलती है, इसके टर्मिनल में बदलाव कर इसे कटिहार से नई दिल्ली प्रतिदिन अप/डाउन चलाया जाय।  

यह अन्तर रेलवे से संबंधित विषय है जिसके लिए माननीय सांसद  के सुझाव, गाडी सं0 15301/02 (RXL-JBN) का विस्तार  करने हेतु  संबंधित रेलवे (NF RLY) एवं मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

कटिहार से फारबिसगंज, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल होकर पंजाब (अमृतसर) के लिये नई रेल सेवा शुरू हो। 

कटिहार से फारबिसगंज, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल होकर पंजाब (अमृतसर) के लिये गाड़ी चलाने हेतु माननीय सांसद के सुझाव से संबंधित रेलवे एवं मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

नव वर्ष पर पूर्व से स्वीकृत जयनगर, रक्सौल फास्ट पैसेन्जर गाड़ी का परिचालन शुरू हो। 

जयनगर, रक्सौल फास्ट पैसेन्जर गाड़ी का परिचालन हेतु माननीय सांसद  के सुझाव से मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप पटना गद्दी चौक से प्रखण्ड रोड तक ट्रको द्वारा सड़क जाम लगाकर रास्ता में होने वाले आम जनेा को कठिनाईयो से अवगत होकर पुराने लाईन वाली कच्ची सड़क को पक्की करण कर एफसीआई गोदाम तक उक्त रेलवे जमीन पर पीसीसी सड़क निर्माण कराया जाय जो जनहित में अहम है।  

वर्णित स्थल पर रेलवे आवासीय परिसर प्रस्तावित है।

जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप पुराने लाईन वाली कच्ची सड़क को पक्की करण कर एफसीआई गोदाम तक पीसीसी बनने हेतु नो आवजेक्सन सर्टिफिकेट देने का कष्ट करें।

वर्णित स्थल पर रेलवे आवासीय परिसर प्रस्तावित है।

दिनांक 17.12.2021 को कमला बैरेज/जयनगर के शिलान्यास करने हेतु बिहार के माननीय मुख्यमंत्री निबंधन कार्यालय से शहीद चौक/जयनगर तक बड़ा ओवर ब्रीज बनने हेतु निर्देश दिये थे। लेकिन अभी तक कोई भी पहल नही हुआ । इस दिशा में कार्यवाही हो। 

यहाँ पर कोई समपार फाटक नहीं है।  अगर राज्य सरकार अपने खर्च पर ओवरब्रिज बनाती है तो रेलवे को कोई आपति नहीं है।

जयनगर महेन्द्र चौक (युनियन टोला) से पटना गद्दी जयनगर के बीच ओवर ब्रीज के बीच इण्डियन ट्रेन व नेपाली ट्रेन का रेल लाईन गुजरती है जिससे राहगीरो को काफी दिक्कते होती है। यहॉ पर या तो रेल ओवर ब्रीज या अंदर पास सड़क के निर्माण हेतु कार्यवाही हेा। 

यहाँ पर Light ROB  का कार्य प्रस्तावित  है ।

इन्दौर से जयनगर एवं सहरसा तक गाड़ी चलाने हेतु कार्यवाही किया जाय।

अंतर रेल से संबंधित विषय के  कारण पश्चिम रेलवे के साथ-साथ रेलवे बेार्ड को सहरसा एवं जयनगर से इंदौर के लिए गाड़ी के परिचालन हेतु माननीय सांसद  के सुझाव को पत्रांक -ECR/OPT/TT/510/SPJ/MP/ Meeting 254726  दिनांक 20.08.2024 द्वारा अवगत कराया गया है ।                                

मधुबनी रेलवे स्टेशन के आगे गौशाला रांटी रेाड में गुमटी नंबर 13 के पास रेलवे ओवर ब्रीज का मुद्दा कई बार रखा हूँ लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नही हुआ है जो कि जिला के सबसे अहम गुमती है और हमेशा जाम लगा ही रहता है उसका अभी तक कार्यवाही कि जानकारी साक्षा करते हुये निर्माण की दिशा में पहल किया जाय।

इस समपार पर ROB निर्माण के लिए फिजिबिलिटी स्टडी एवम DPR बनाने का कार्य के लिए निविदा अवांटित है। फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट के आधार पर कार्य प्रस्तावित किया जायेगा।

झंझारपुर अंतर्गत झंझारपुर से लौकहा रेलवे लाईन का निर्माण के साथ-साथ सभी छोटे बड़े  हाल्ट   एवं   स्टेशनो   पर  भवन   टिकट काउण्टर के अलावा लौकहा से देश के अलग-अलग जगहो पर गाड़ी चलने की दिशा में पहल किया जाय। 

झंझारपुर – लौकहा बाज़ार रेल खंड पर यात्री ट्रेनें दिनांक 13.11.2024 से परिचालित हैं I झंझारपुर से लौकहा बाज़ार स्टेशन तक सभी हॉल्ट एवं स्टेशनों पर टिकट काउन्टर उपलब्ध है. लौकहा में वाशिंगपिट निर्माण हेतु विस्तृत प्राकल्लन तैयार किया जा रहा है। वाशिंग पिट निर्माण के बाद लौकहा से देश के अलग-अलग जगहो पर गाड़ी चलने की दिशा में अवश्य पहल किया जाएगा  

झंझारपुर अंतर्गत झंझारपुर से लौकहा रेलवे लाईन सरदार बल्भव भाई पटेल हाल्ट के समीप वाईपास की दिशा में पहल किया जाय।

अंडर पास हेतु निविदा स्वीकृत हो चुकी है ।  कार्य जल्द  शुरु किया जायेगा। 

झंझारपुर अंतर्गत झंझारपुर से लौकहा रेलवे लाईन सरदार कमलपुर के समीप वाईपास की दिशा में पहल किया जाय।  

अंडर पास हेतु निविदा स्वीकृत हो चुकी है ।  कार्य जल्द  शुरु किया जायेगा।

झंझारपुर अंतर्गत झंझारपुर से लौकहा रेलवे लाईन के अंतर्गत झंझारपुर लगड़ा चौक (झंझारपुर) बैरेल चौक (खुटौना) एवं खुटौना -लौकहा रोड में लौकहा स्टेशन के पहले गुमती के समीप रेल ओवरब्रीज की दिशा में पहल किया जाय।  

समपार फाटक के TVU गणना करके कार्य प्रस्तावित किया जायेगा।

घोघरडीहा रेलवे (पूर्व मध्य रेल) चौक से पूर्वी भाग एप्रेाच रोड अंडर पास तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य अभी तक काम नही हुआ है। 

कार्य प्रगति पर है।

घोघरडीहा रेलवे (पूर्व मध्य रेल) आने-जाने के लिये कोशी बांध से होकर पूवी अण्डर पास तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य अभी तक काम नही हुआ है।

घोघरडीहा स्टेशन का पहुँच पथ उपलब्ध है

सहरसा से भाया झंझारपुर-सकरी होते हुये देश के अलग-अलग जगहो के लिये गाड़ियो का संचालन के संबंधित है अभी तक कुछ भी जानकारी नही किया गया है।  

सहरसा से भाया झंझारपुर-सकरी होते हुये देश के अलग-अलग जगहो के लिये गाड़ियो का संचालन के संबंधित माननीय सांसद  के सुझाव को पत्रांक -ECR/OPT/TT/510/SPJ/MP/ Meeting 254726  दिनांक 20.08.2024 द्वारा अवगत कराया गया है ।                                

खुटौना रेलवे (पूर्व मध्य रेल) पर रैक प्वाईन्ट की स्थापना की दिशा में कार्यवाही हो। यह स्टेशन मुख्य व्यापारियो का केन्द्र है।

खुटौना रेलवे पर रैक प्वाईन्ट का निर्माण पूर्ण हो चूका है |

जयनगर रेलवे स्टेशन से खुटौना तक नई रेल बिछाने एवं विभिन्न गाड़ियो को मार्ग विस्तार करने के संबंध में। 

निर्माण जयनगर रेलवे स्टेशन से खुटौना तक नई रेल निर्माण पूर्ण होने के बाद जयनगर से खुटौना तक ट्रेनों के मार्ग विस्तार के बारे में विचार किया जाएगा। तथापि जयनगर .सकरी के बीच 21 जोड़ी गाड़ियाँए सकरी. झंझारपुर के बीच 07 जोड़ी गाड़ियों की सुविधा तथा झंझारपुर .खुटौना .लौकहा के बीच 02 जोड़ी गाड़ियेां की सुविधा उपलब्ध है। 

घोघरडीहा रेलवे स्टेशन से निर्मली जाने वाली मुख्य सड़क तक पहूँच पथ से जोड़ने हेतु रेल विभाग से जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में अभी तक कार्यवाही नही हुआ है। दूरी लगभग एक किमी. है।  

संबंधित विभाग से पत्र प्राप्ति होने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी 

जयनगर से देहरादून तक नयी गाड़ी चलाई जाय। 

जयनगर से देहरादून के लिए नयी गाड़ी चलाने हेतु  माननीय सांसद  के सुझाव से पत्रांक ECR/OPT/TT/510/SPJ/MP/ Meeting 254726  दिनांक 20.08.2024 द्वारा रेलवे बोर्ड को अवगत कराया गया है।

घोघरडीहा रेलवे स्टेशन एवं झंझारपुर रेलवे स्टेशन के बगल में जल जमाव की समस्या के निवारण से संबंधित है। इस पर अभी तक कार्यवाही नही हुआ है। 

झंझारपुर में नाला की सुविधा उपलब्ध है एवम घोघरडीहा में पंप के द्वारा पानी निकालने की सुविधा है।

संसदीय क्षेत्र झंझारपुर के अंतर्गत समस्तीपुर रेल मण्डल के अंतर्गत सकरी-निर्मली रेल खण्ड पर नेमुआ हाल्ट के समीप रामपार रेल फाटक निर्माण करने के संबंध में अभी तक कार्रवाई नही हुआ है। 

रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार कोई भी नया फाटक नहीं बनाना है।

सकरी से झंझारपुर भाया सहरसा एवं झंझारपुर से लौकहा के सभी रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर एक वृद्ध एवं एक विकलांग के लिये भी विशेष रेलवे द्वारा शौचालय एवं हाई मास्क लाईट का निर्माण कराया जाय।

 इस खंड के सभी स्टेशनों पर मानक अनुसार सुविधाएँ उपलब्ध है 

जयनगर लौकहा झंझारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट उॅचा तिरंगा लगाया जाय।

जयनगर में 100 फीट ऊँचा स्मारिका ध्वज लगा दिया गया है। झंझारपुर एवं लौकहा बाजार स्टेशन के लिए निविदा स्वीकृत हो चुकी है।

जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप जल जीवन हरियाली योजना के तहत पेड़ पौधा और चबुतरा और चापाकल को तोड़ा गया। 10 नंबर वार्ड महादलित टोला है। इसकेा भी रेलवे द्वारा बिना किसी नोटिश एवं सूचना के तोड़ा गया। अभी इस पर कुछ भी निर्माण नही होना है। इसका जॉच किया जाय। 

उचित सूचना देकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है।

जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में जहॉ पर पब्लिक का ठहराव है, वहॉ पर एक भी शौचालय नही है जिससे यात्री को काफी कठिनाई होती है। इस दिशा में कार्रवाई हो।

सर्कुलेटिंग एरिया में नम्मा टॉयलेट यात्री सुविधा हेतु उपलब्ध है. यात्री सुविधा में बेहतरी के उद्देश्य से Build-Operate-Transfer (BOT) के अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया में डिलक्स पे एंड यूज़ शौचालय,मूत्रालय एवं स्नानागार हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है| अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उन्नत शौचालय का निर्माण  किया जा  रहा है | प्लेटफार्म नंबर -1 एवम सर्कुलाटिंग एरिया में उपलब्ध है.

उपरोक्त संदर्भ में कृत कार्रवाई से मुझे भी अवगत कराना चाहेगें। वही झंझारपुर लौकहा रेल खण्ड पर स्थित बड़हारा हाल्ट को रेलवे स्टेशन में परिवर्तन किया जाय।

गाडिओं की संख्या की बढोतरी होने पर परिचालन की दृष्टि से विचार किया जायेगा|
बड़हरा हॉल्ट  दिनांक 15.09.2016 से झंझारपुर – लौकहा बाज़ार खंड में आमान परिवर्तन के कारण बंद था | इस हॉल्ट का संचालन दिनांक 13.11.2024 से आमान परिवर्तन के पश्चात प्रारम्भ हुआ है | माननीय सांसद के सुझाव को संज्ञान में लेते हुए, रेलवे बोर्ड के मानक के अनुसार बड़हरा हॉल्ट को स्टेशन के रूप में परिणत किये जाने हेतु आबश्यक कार्यवाही की जाएगी |

झंझारपुर लौकहा रेल खण्ड पर स्थित खुटौना रेलवे स्टेशन में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिये सीढ़ी का निर्माण हो।

कार्य प्रगति पर है ।

राजनगर स्टेशन का अपना एक अलग एतिहासिक महत्व है फिर भी यहॉ दु्रतगामी गाड़ियो का ठहराव नही होना एक विडम्बना है। साथ ही यहॅा पर स्वतंत्रता सेनानी व गरीब रथ सहित सभी दु्रतगामी गाड़ियो का ठहराव होने की भी आवश्यकता है क्योंकि राजनगर में एसएसबी की बटालियन है। जहॉ देश के सभी प्रान्त के जवान नौकरी करते है। उनलोगो को अवकाश के समय घर जाने के लिये गाड़ी पकड़ने के लिये 15 से 25 किमी दूर मधुबनी या जयनगर जाना पड़ता है। वही राजनगर में एतिहासिक राज पैलेस भी है। इससे सेलानी भी अधिक से अधिक पहूँचेगें। 

राजनगर में 03 जोडी मेल एक्सप्रेस (01-दानापुर, 01-सियालदह,01-हावडा) एवं 04 जोड़ी सवारी गाड़ी का  ठहराव है | स्वतंत्रता सेनानी व गरीब रथ जैसे सुपेरफास्ट ट्रेनों का ठहराव के  माननीय सांसद  के सुझाव से मुख्यालय/रेलवे बोर्ड को पत्रांक-T/322/MP-MLA/2025, Dated-17.01.2025 द्वारा अवगत कराया गया है ।

जयनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन का दर्जा दिया जाय एवं प्लेटफार्म का विस्तार किया जाय। 

अमृत भारत योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है।

मिथिला क्षेत्र में जहॉ जहॉ रैक प्वाईन्ट है, खासकर मधुबनी जिला के अंतर्गत झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में यूरिया खाद एवं डीएपी के एक और रैक लगाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दें ताकि यह जिला, किसान का जिला है।

वर्तमान में मधुबनी एवं इसके इर्द- गिर्द महरैल,जयनगर,सकरी,खजौली,तारसराय एवं तमुरिया में रेक प्वाइंट उपलब्ध है यूरिया खाद एवं डीएपी के मांग के अनुसार प्राथमिकता दी जाती है |

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top