दरभंगा: रेल यात्रियों को महाकुंभ पर कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है। महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल दरभंगा और झूसी के बीच 4 फेरा में स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन महाकुंभ मेला में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत देगी. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के किराये से अलग होगा.
गाड़ी संख्या 05295 दरभंगा और झूसी के बीच 25 जनवरी, 15 फरवरी, 22 फरवरी और 01 मार्च को दरभंगा 21ः00 बजे रात्री में खुलेगी जो समस्तीपुर 22ः00 बजे, ढ़ोली 22ः54 बजे, मुजफ्फरपुर 23ः20 बजे, हाजीपुर 00ः15 बजे, सोनपुर 00ः30 बजे होते हुए वाराणसी के रास्ते झूसी अगले दिन सुबह 10ः00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05296 झूसी से 26 जनवरी, 16 फरवरी, 23 फरवरी और 02 मार्च को दोपहर 12ः10 बजे खुलेगी जो ज्ञानपुर रोड 13ः45 बजे, वाराणसी 15ः35 बजे, औंडिहार 16ः35 बजे, गाजीपुर सिटी 17ः30 बजे, बलिया 19ः10 बजे, छपरा 21ः00 बजे होते हुए समस्तीपुर के रास्ते दरभंगा अगले दिन 02ः30 बजे दोपहर में पहुंचेगी।
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
अपने यात्रा के दौरान अप/डाउन दोनों दिशा में गाड़ी संख्या 05295/ 05296 दरभंगा, समस्तीपुर, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, औंडिहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रूकेगी।