मुजफ्फरपुर: महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल जयनगर और झूसी के बीच 4 फेरा में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन महाकुंभ मेला में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत देगी. इन स्पेशल ट्रेनों का किराया आम ट्रेनों के किराये से अलग होगा.
गाड़ी संख्या 05267 मुजफ्फरपुर से 08 जनवरी, 15 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से 17ः15 बजे खुलेगी जो मेहसी 08ः10 बजे, चकिया 18ः25 बजे, बापूधाम मोतिहारी 18ः56 बजे, सगौली 19ः20 बजे, बेतिया 20ः13 बजे होते हुए गोरखपुर, वाराणसी के रास्ते झूसी 09ः55 बजे पहुंचगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05268 झूसी से 09 जनवरी, 16 जनवरी, 06 फरवरी, और 20 फरवरी को 12ः00 बजे दिन में खुलेगी जो वाराणसी 14ः50 बजे, औंडिहार 15ः50 बजे, मउ 17ः20 बजे, भटनी 19ः10 बजे, देवरिया सदर 19ः35 बजे, गोरखपुर 21ः05 बजे होते हुए नरकटियागंज के रास्ते मुजफ्फरपुर 04ः50 बजे पहुंचेगी।
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
अपने यात्रा के दौरान अप/डाउन दोनों दिशा में गाड़ी संख्या 05268/ 05267 मुजफ्फरपुर, मेहसी, चेकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मउ, औंडिहार, वाराणसी स्टेशनों पर रूकेगी।