दरभंगा: रेल यात्रियों की सुविधा हेतु जयनगर, सहरसा, दरभंगा समेत कई अन्य क्षेत्रों से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। रेलवे के जारी अधिसूचना के मुताबिक अलग- अलग तिथियों पर इन महत्त्वपूर्ण स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा।
(1) 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05559 सहरसा से दिनांक 18.01.2025 = 01 फेरा ।
सहरसा से खुलने का समय = 09ः00 बजे
टुण्डला पहुंचने का समय = 06ः30 बजे
05560 टूण्डला से दिनांक-19.01.2025 = 01 फेरा ।
टुण्डला से खुलने का समय = 11ः20 बजे
सहरसा पहुंचने का समय = 10ः00 बजे
ठहरावः सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा।
गाड़ी संरचना:- सामान्य-07, शयनयान-07
(2) 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05561 सहरसा से दिनांक-22.02.2025 एवं 27.02.2025 = 02 फेरे।
सहरसा से खुलने का समय = 09ः00 बजे
टुण्डला पहुंचने का समय = 06ः30 बजे
05562 टूण्डला से दिनांक-23.02.2025 एवं 28.02.2025 = 02 फेरे।
टुण्डला से खुलने का समय = 16ः20 बजे
सहरसा पहुंचने का समय = 15ः00 बजे
ठहरावः सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा।
गाड़ी संरचना:- सामान्य-07, शयनयान-07
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
(3) 05563/05564 सहरसा-भिण्ड सहरसा कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05563 सहरसा से दिनांक-08.02.2025 = 01 फेरा
सहरसा से खुलने का समय -06ः10 बजे
भिण्ड पहुंचने का समय-01ः05 बजे
05564 भिण्ड से दिनांक-09.02.2025 = 01 फेरा।
भिण्ड से खुलने का समय -03ः30 बजे
सहरसा पहुंचने का समय-23ः30 बजे
ठहरावः सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा।
गाड़ी संरचना: सामान्य-07, शयनयान-07
4) 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05205 रक्सौल से दिनांक-18.02.2025 =01 फेरा।
रक्सौल से खुलने का समय - 22ः00 बजे
टुण्डला पहुंचने का समय- 20ः15 बजे
05206 टूण्डला से दिनांक-20.02.2025=01 फेरा।
टुण्डला से खुलने का समय - 11ः20 बजे
रक्सौल पहुंचने का समय- 11ः00 बजे
ठहरावः सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा।
गाड़ी संरचनाः सामान्य-07, शयनयान-07
(5) 03695/03696 धनबाद-टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
03695 धनबाद से दिनांक 08.02.2025 = 01 फेरा।
धनवाद से खुलने का समय -12ः40 बजे
टुण्डला पहुंचने का समय- 06ः30 बजे
03696 टूण्डला से दिनांक-09.02.2025 = 01 फेरा।
टुण्डला से खुलने का समय - 16ः20 बजे
धनवाद पहुंचने का समय- 12ः00 बजे
ठहरावः पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चन्दौली मझवार, पं. दीन दयाल उपाध्याय, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा।
गाड़ी संरचना: सामान्य-07, शयनयान-07
(6) 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी -मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05267 मुजफ्फरपुर से दिनांक- 08.01.2025, 15.01.2025, 05.02.2025, 19.02.2025 = 04 फेरे ।
मुजफ्फरपुर से खुलने का समय - 17ः15 बजे
झूसी पहुंचने का समय- 09ः55 बजे
05268 झूसी से दिनांक 09.01.2025, 16.01.2025, 06.02.2025, 20.02.2025 = 04 फेरे।
झूसी से खुलने का समय - 12ः00 बजे
मुजफ्फरपुर पहुंचने का समय- 04ः50 बजे
ठहरावः मेहसी, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर छावनी, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औंड़िहार, वाराणसी।
गाड़ी संरचना: सामान्य-07, शयनयान-07
(7) 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05285 जयनगर से दिनांक- 10.01.2025, 24.01.2025, 31.01.2025, 28.02.2025 = 04 फेरे।
जयनगर से खुलने का समय - 23ः50 बजे
झूसी पहुंचने का समय-15ः45 बजे
हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW
05286 झूसी से दिनांक-11.01.2025, 25.01.2025, 01.02.2025, 01.03.2025 = 04 फेरे।
झूसी से खुलने का समय - 17ः45 बजे
जयनगर पहुंचने का समय- 10ः15 बजे
ठहरावः मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड।
संरचनाः सामान्य-07, शयनयान-07
(8) 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल
परिचालन की तिथिः
05295 दरभंगा से दिनांक- 25.01.2025, 15.02.2025, 22.02.2025, 01.03.2025 = 04 फेरे ।
दरभंगा से खुलने का समय - 21ः00 बजे
झूसी पहुंचने का समय- 10ः00 बजे
05296 झूसी से दिनांक-26.01.2025, 16.02.2025, 23.02.2025, 02.03.2025 = 04 फेरे।
झूसी से खुलने का समय - 12ः10 बजे
दरभंगा पहुंचने का समय- 02ः30 बजे
ठहरावः समस्तीपुर, ढोली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड।
संरचनाः सामान्य-07, शयनयान-07