RAXAUL : रक्सौल और जयनगर के बीच 26 से शुरू होगी नई पैसेंजर ट्रेन, देखें समय सारणी

Star Mithila News
0

रक्सौल: रक्सौल और जयनगर के बीच 26 जनवरी से एक नई पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत होने वाली है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। रक्सौल और जयनगर के बीच चलने वाली नई पैसेंजर ट्रेन डेमू रैक से चलेगी और रक्सौल की ओर से पहली बार 26 जनवरी को चलेगी और जयनगर की ओर से पहली 27 जनवरी को चलेगी और 27 जनवरी से ही अगले आदेश तक इस ट्रेन का परिचालन नियमित रूप से होगा। इससे पहले 25 जनवरी को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन रक्सौल और जयनगर के बीच चलेगी। 

रक्सौल जयनगर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 05216 रक्सौल-जयनगर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 18ः40 में रक्सौल से खुलेगी जो रक्सौल और जयनगर के बीच घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढी, जनकपुर रोड, दरभंगा जंक्शन, सकरी जंक्शन, पंडौल, मधुबनी, राजनगर में ठहराव के बाद जयनगर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05216 रक्सौल- जयनगर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 18ः40 में खुलने के बाद ओपन टाइम के हिसाब से चलेगी। 

26 से होगा नियमित परिचालन

रक्सौल की ओर से 26 से चलेगी रक्सौल-जयनगर पैसेंजर

हमारे ह्वाटसप ग्रुप से जुड़े:- JOIN NOW

    गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल-जयनगर पैसेंजर रक्सौल से 26 जनवरी से प्रतिदिन शाम 19ः35 बजे खुलेगी जो सीतामढ़ी 21ः50 बजे, जनकपुर रोड 22ः15 बजे, दरभंगा 23ः05 बजे, सकरी 23ः50 बजे, मधुबनी 01ः06 बजे होते हुए सुबह 03ः10 बजे जयनगर पहुंचेगी। 

    जयनगर की ओर से 27 से चलेगी जयनगर-रक्सौल पैसेंजर

    गाड़ी संख्या 75218 जयनगर-रक्सौल पैसेंजर जयनगर से 27 जनवरी से प्रतिदिन शुबह 03ः35 बजे खुलेगी जो मधुबनी 04ः08 बजे, सकरी 04ः28 बजे, दरभंगा 05ः10 बजे, जनकपुर रोड 06ः40 बजे, सीतामढ़ी 07ः57 बजे होते हुए रक्सौल सुबह 10ः20 बजे पहुंचेगी। 

    Post a Comment

    0 Comments
    Post a Comment (0)

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Ok, Go it!
    To Top