भागलपुर: गोड्डा को जल्द ही पूणे की नई ट्रेन मिलने वाली है। इसको लेकर सांसद निशिकान्त दूबे ने माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया है। सुत्रों की माने तो जल्द ही इसकी समय सारणी जारी की जायेगी। वर्तमान में गोड्डा और पूणे के बीच एक भी नियमित ट्रेन नहीं है। हालांकि ये ट्रेन प्रतिदिन चलेगी या सप्ताहिक इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। कहा ये भी जा रहा है कि पटना तक चलने वाली पूणे की ट्रेन का विस्तार गोड्डा तक किया जायेगा जिसको लेकर रेलवे बोर्ड सहमत हो चुका है।
दरअसल एक दिन पूर्व गोड्डा सांसद निशिकान्त दूबे ने अपने सोशल मिडिया हैंडल ‘‘एक्स‘‘ और ‘‘फेसबुक‘‘ पर नव वर्ष की शुभकामना देते हुए लिखे हैं कि ‘‘गोड्डा से पूणे भाया भागलपुर- पटना। नए साल का तोहफा, मोदी की गारंटी, पिछड़े क्षेत्रों के माननीय प्रधानमंत्री जी विकास को जमीन पर उतारने वाले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार‘‘। इस पोस्ट के बाद ‘‘एक्स‘‘ पर करीब 600 यूजर्स ने इसको पसंद किया है। कई यूजर्स ने लिखा है कि ‘‘सांसद हो तो आपके जैसा‘‘, कुछ यूजर्स ने लिखा कि ‘‘धन्यवाद सर आपके कारण भागलपुर का विकास हो रहा है‘‘ एक यूजर ने लिखा की गोड्डा से पटना होकर क्यों, इस ट्रेन को जसीडीह, किउल, गया के रूट से चलाया जाय।
बतातें चले कि इसपर अभी रेलवे की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मिडिया यूजर्स का मानना है कि अगर सांसद महोदय ने कहा है तो ट्रेन जरूर चलेगी।